ETV Bharat / city

3 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, तीनों पर थे इनाम घोषित - नक्सलियों ने किया सरेंडर

तीन हार्डकोर नक्सलियों ने दुमका पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. नक्सलियों ने एसएसबी के आईजी संजय कुमार, दुमका डीआईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त राजेश्वरी बी और एसपी वाईएस रमेश और एसएसबी के कमांडेंट एमके पांडेय के सामने अपने हथियार डाले.

Dumka Police, Naxalites surrender, DC Rajeshwari B, SP YS Ramesh, naxalite surrender in dumka, दुमका पुलिस, नक्सलियों ने किया सरेंडर, डीसी राजेश्वरी बी, एसपी वाईएस रमेश
नक्सलियों ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 2:44 PM IST

दुमका: तीन हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इनके नाम झिलमिल उर्फ गहना राय उर्फ राजेंद्र राय, सोकुल दा उर्फ रिमिल दा और संतु उर्फ छोटा श्यामलाल देहरी है. इसमें छोटा श्यामलाल एक लाख, राजेंद्र देहरी पर पांच लाख और रिमिल दा पांच लाख का इनामी है.

देखें पूरी खबर

कई थानों में था मामला दर्ज
नक्सलियों ने एसएसबी के आईजी संजय कुमार, दुमका डीआईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त राजेश्वरी बी और एसपी वाईएस रमेश और एसएसबी के कामांडेंट एमके पांडेय के सामने अपने हथियार डाले. इनके खिलाफ कई थानों में नक्सली घटनाओं में शामिल होने का मामला दर्ज है. इन तीनों नक्सलियों को झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण-पुनर्वास नीति नई दिशा के तहत मिलने वाले लाभ दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- चाईबासा घटना पर राजनीति बंद करे बीजेपी: JMM

नक्सलियों ने कई आर्म्स सुरक्षा बलों को सौंपा
इन नक्सलियों ने कई आर्म्स सुरक्षा बलों को सौंपा है. छोटा श्यामलाल के पास से पिस्टल, राजेंद्र राय के पास से रायफल और रिमिल दा ने भी रायफल सौंपा है. समर्पण करने वाले इन नक्सलियों को तत्काल नकद राशि दी गई.

आत्मसमर्पण पुनर्वास की नीति
बता दें कि श्यामलाल को चार लाख 25 हजार रुपए, राजेंद्र को आठ लाख 15 हजार रुपए और रिमिल दा को आठ लाख 15 हजार रुपए दिए गए. वैसे सरकार की आत्मसमर्पण पुनर्वास की नीति के तहत इन्हें जमीन और अन्य जो सुविधाएं दी जाती उसकी राशि 80 लाख के आसपास होती है.

क्या कहते हैं एसएसबी के आईजी संजय कुमार
इन तीनों नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर एसएसबी के आईजी संजय कुमार ने बताया कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए झारखंड सरकार की नीति काफी अच्छी है, वे इसे अपनाएं. उन्होंने कहा कि अगर वे हमें चुनौती देंगे तो हम भी जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें- जल्द बंद होंगी BS-4 की गाड़ियां, 'औद्योगिक क्षेत्र में मंदी की मार से अगस्त महीने से सुधार'

क्या कहते हैं डीआईजी राजकुमार लकड़ा
इस आत्मसमर्पण के मौके पर दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि जो भटके युवा हैं वे हमारे पास आकर सरेंडर करें, नहीं तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अधिकारियों ने लिखी खुले में शौचमुक्त भारत की नई कहानी, लाभुक की बढ़ाई परेशानी

क्या कहती हैं दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि जो नक्सली सरेंडर करते हैं उन्हें सबकुछ मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- BJP का आरोप, चाईबासा में पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दे रही सरकार, राज्य में जंगलराज

क्या कहते हैं दुमका एसपी वाईएस रमेश
दुमका एसपी वाईएस रमेश ने कहा कि काफी दिनों के प्रयास से यह संभव हुआ है. उन्होंने जानकारी दी कि और भी कई हार्डकोर नक्सली हैं जो समर्पण के लिए हमारे संपर्क में हैं.

दुमका: तीन हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. इनके नाम झिलमिल उर्फ गहना राय उर्फ राजेंद्र राय, सोकुल दा उर्फ रिमिल दा और संतु उर्फ छोटा श्यामलाल देहरी है. इसमें छोटा श्यामलाल एक लाख, राजेंद्र देहरी पर पांच लाख और रिमिल दा पांच लाख का इनामी है.

देखें पूरी खबर

कई थानों में था मामला दर्ज
नक्सलियों ने एसएसबी के आईजी संजय कुमार, दुमका डीआईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त राजेश्वरी बी और एसपी वाईएस रमेश और एसएसबी के कामांडेंट एमके पांडेय के सामने अपने हथियार डाले. इनके खिलाफ कई थानों में नक्सली घटनाओं में शामिल होने का मामला दर्ज है. इन तीनों नक्सलियों को झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण-पुनर्वास नीति नई दिशा के तहत मिलने वाले लाभ दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- चाईबासा घटना पर राजनीति बंद करे बीजेपी: JMM

नक्सलियों ने कई आर्म्स सुरक्षा बलों को सौंपा
इन नक्सलियों ने कई आर्म्स सुरक्षा बलों को सौंपा है. छोटा श्यामलाल के पास से पिस्टल, राजेंद्र राय के पास से रायफल और रिमिल दा ने भी रायफल सौंपा है. समर्पण करने वाले इन नक्सलियों को तत्काल नकद राशि दी गई.

आत्मसमर्पण पुनर्वास की नीति
बता दें कि श्यामलाल को चार लाख 25 हजार रुपए, राजेंद्र को आठ लाख 15 हजार रुपए और रिमिल दा को आठ लाख 15 हजार रुपए दिए गए. वैसे सरकार की आत्मसमर्पण पुनर्वास की नीति के तहत इन्हें जमीन और अन्य जो सुविधाएं दी जाती उसकी राशि 80 लाख के आसपास होती है.

क्या कहते हैं एसएसबी के आईजी संजय कुमार
इन तीनों नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर एसएसबी के आईजी संजय कुमार ने बताया कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए झारखंड सरकार की नीति काफी अच्छी है, वे इसे अपनाएं. उन्होंने कहा कि अगर वे हमें चुनौती देंगे तो हम भी जवाब देंगे.

ये भी पढ़ें- जल्द बंद होंगी BS-4 की गाड़ियां, 'औद्योगिक क्षेत्र में मंदी की मार से अगस्त महीने से सुधार'

क्या कहते हैं डीआईजी राजकुमार लकड़ा
इस आत्मसमर्पण के मौके पर दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि जो भटके युवा हैं वे हमारे पास आकर सरेंडर करें, नहीं तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अधिकारियों ने लिखी खुले में शौचमुक्त भारत की नई कहानी, लाभुक की बढ़ाई परेशानी

क्या कहती हैं दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि जो नक्सली सरेंडर करते हैं उन्हें सबकुछ मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपए का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- BJP का आरोप, चाईबासा में पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दे रही सरकार, राज्य में जंगलराज

क्या कहते हैं दुमका एसपी वाईएस रमेश
दुमका एसपी वाईएस रमेश ने कहा कि काफी दिनों के प्रयास से यह संभव हुआ है. उन्होंने जानकारी दी कि और भी कई हार्डकोर नक्सली हैं जो समर्पण के लिए हमारे संपर्क में हैं.

Intro:दुमका -
तीन हार्डकोर नक्सलियों ने आज दुमका पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया । इनके नाम झिलमिल उर्फ गहना राय उर्फ राजेन्द्र राय , सोकुल दा उर्फ रिमिल दा और संतु उर्फ छोटा श्यामलाल देहरी है । इसमें छोटा श्यामलाल पर एक लाख , राजेन्द्र देहरी पर पांच लाख और रिमिल दा पांच लाख का ईनामी है । इन्होंने एसएसबी के आईजी संजय कुमार , दुमका डीआईजी राजकुमार लकड़ा , उपायुक्त राजेश्वरी बी और एसपी वाई .एस. रमेश और एसएसबी के कामन्डेन्ट एम.के .पांडेय के सामने अपने हथियार डाले । इनके खिलाफ कई थानों में नक्सली घटनाओं में शामिल होने का मामला दर्ज है । इन तीनो नक्सलियों को झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण - पुनर्वास नीति नई दिशा के तहत मिलने वाले लाभ प्रदान किये जायेंगे ।

नक्सलियों ने कई आर्म्स सुरक्षा बलों को सौंपा ।
----------------------------------------
इन नक्सलियों ने कई आर्म्स सुरक्षा बलों को सौंपा है । छोटा श्यामलाल के पास से पिस्टल , राजेंद्र राय के पास से रायफल और रिमिल दा ने भी रायफल सौंपा है । समर्पण करने वाले इन नक्सलियों को तत्काल नकद राशि प्रदान की गई । श्यामलाल को चार लाख पच्चीस हज़ार रुपये , राजेन्द्र को आठ लाख पन्द्रह हज़ार रुपये और रिमिल दा को आठ लाख पन्द्रह हज़ार रुपये दिए गए । वैसे सरकार की आत्मसमपर्ण पुनर्वास की नीति के तहत इन्हें जमीन और अन्य जो सुविधाएं दी जाती उसकी राशि 80 लाख के आसपास होती है ।


Body:क्या कहते हैं एसएसबी के आईजी संजय कुमार ।
-----------------------------------------------
इन तीनों नक्सलियों के आत्मसर्पण पर एसएसबी के आईजी संजय कुमार ने बताया कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए झारखंड सरकार की नीति काफी अच्छी है वे इसे अपनाए । अगर वे हमें चुनौती देंगे तो हम भी जवाब देंगे ।

बाईंट - संजय कुमार ,आईजी एसएसबी


क्या कहते हैं डीआईजी राजकुमार लकड़ा
---------------------------------------
इस आत्मसमर्पण के मौके पर दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि जो भटके युवा हैं वे हमारे पास आकर सरेंडर करें नहीं तो उन्हें मुहं तोड़ जवाब दिया जाएगा ।

बाईंट - राजकुमार लकड़ा ,डीआईजी , दुमका


Conclusion:क्या कहती हैं दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ।
--------------------------------------
दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बताया कि जो नक्सली सरेंडर करतें हैं उन्हें सब कुछ मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा

बाईंट - राजेश्वरी बी , उपायुक्त दुमका

क्या कहते है दुमका एसपी वाई एस रमेश ।
-----------------------------------------------
दुमका एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि काफी दिनों के प्रयास से यह सम्भव हुआ है । उन्होंने जानकारी दी कि और भी कई हार्डकोर नक्सली हैं जो समर्पण के लिए हमारे संपर्क में हैं ।

बाईंट - वाई एस रमेश , एसपी दुमका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.