दुमका: जिले में शनिवार को हंसडीहा थाना क्षेत्र के सिल्फर गांव के एक ग्रामीण का बछड़ा कुएं में गिर गया. जिसको बचाने के लिए कुएं में उतरे 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है.
ग्रामीण सुदेश महतो का बछड़ा कुएं में डूब गया. इस पर सुदेश बिना कुछ सोचे समझे रस्सी के सहारे सीढ़ी लगाकर कुएं में उतर गया. कुछ देर बाद सुदेश ने कुएं के अंदर से ही अपनी पत्नी को आवाज लगाई कि कुएं के अंदर बहुत गैस है, इससे मेरा दम घुट रहा है. इसके पहले कि लोग सुदेश को निकाल पाते वह अंदर ही बेहोश हो गया.
लोगों के द्वारा शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ कुएं के पास जुट गई. भीड़ में ही एक युवक रामजीवन ने हिम्मत दिखाते हुए सुदेश को बचाने के लिए रस्सी के सहारे कुएं में उतरा, लेकिन उतरने के कुछ समय बाद रामजीवन भी बेहोश होकर कुएं में गिर गया. इस हादसे में बछड़े सहित दोनों लोगो की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- गवर्नमेंट आई बैंक में सफल नेत्र प्रत्यारोपण में रिम्स सर्वश्रेष्ठ, नेशनल पूल में इनरॉलमेंट कराने की प्रक्रिया शुरू
घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा पुलिस पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची. कुएं में गैस बने रहने के कारण कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. फिलहाल पुलिस के द्वारा एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया है.