ETV Bharat / city

कोरोना से बचाव के लिए दुमका प्रशासन सख्त, बनाए गए 10 चेकपोस्ट - दुमका में बनाए गए 10 चेकपोस्ट

कोविड सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए जिले में 10 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. यही नहीं नियमों का कड़ाई से पालन हो सके इसके लिए दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गई है.

Corona Guideline in Dumka
दुमका समाहरणालय
author img

By

Published : May 14, 2021, 8:49 PM IST

दुमका: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान निर्धारित प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है. दुमका एसडीएम महेश्वर महतो के अनुसार इसके लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर चेक चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं और वहां पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के लिए निर्देश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: दुमकाः BDO ने चलाया मास्क जांच अभियान, कोरोना जांच के प्रति किया जागरुक

एसडीएम महेश्वर महतो ने कहा कि जिले में कुल 10 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. एसडीएम ने कहा कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अनुदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी बनाए रखेंगे. अगर कोई भी निर्देशों की अवहेलना करता है तो इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष दुमका को देंगे.

सरैयाहाट प्रखंड में छह दुकानों पर कारवाई
जिले के सरैयाहाट प्रखंड के बीडीओ दयानंद जायसवाल के नेतृत्व में चौक-चौराहों और दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया गया. बिना मास्क के घूम रहे 4 लोगों और कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 6 दुकानदारों का चालान काटा गया.

इन जगहों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं

दुमका प्रखंड के विजयपुर चौक, काठीकुंड प्रखंड में काठीकुंड थाना क्षेत्र के पास, रामगढ़ प्रखंड में रामगढ़ थाना के पास, जरमुंडी प्रखंड में तालझारी, जामा प्रखंड में कैराबनी चौक, गोपीकांदर में गुम्मामोड़ और खरौनी बाजार के अलावा मसलिया प्रखंड में दलाही और गोटीडीह मोड, सरैयाहाट प्रखंड में बुढ़वाकुरा और महादेवगढ़, शिकारीपाड़ा प्रखण्ड में लोहरी पहाड़ी (मलूटी गेट) रानिश्वर प्रखंड में महेशखाला और दिगुली.

दुमका: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान निर्धारित प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है. दुमका एसडीएम महेश्वर महतो के अनुसार इसके लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर चेक चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं और वहां पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के लिए निर्देश भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: दुमकाः BDO ने चलाया मास्क जांच अभियान, कोरोना जांच के प्रति किया जागरुक

एसडीएम महेश्वर महतो ने कहा कि जिले में कुल 10 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. एसडीएम ने कहा कि चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अनुदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा आने जाने वाले वाहनों पर निगरानी बनाए रखेंगे. अगर कोई भी निर्देशों की अवहेलना करता है तो इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष दुमका को देंगे.

सरैयाहाट प्रखंड में छह दुकानों पर कारवाई
जिले के सरैयाहाट प्रखंड के बीडीओ दयानंद जायसवाल के नेतृत्व में चौक-चौराहों और दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया गया. बिना मास्क के घूम रहे 4 लोगों और कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले 6 दुकानदारों का चालान काटा गया.

इन जगहों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं

दुमका प्रखंड के विजयपुर चौक, काठीकुंड प्रखंड में काठीकुंड थाना क्षेत्र के पास, रामगढ़ प्रखंड में रामगढ़ थाना के पास, जरमुंडी प्रखंड में तालझारी, जामा प्रखंड में कैराबनी चौक, गोपीकांदर में गुम्मामोड़ और खरौनी बाजार के अलावा मसलिया प्रखंड में दलाही और गोटीडीह मोड, सरैयाहाट प्रखंड में बुढ़वाकुरा और महादेवगढ़, शिकारीपाड़ा प्रखण्ड में लोहरी पहाड़ी (मलूटी गेट) रानिश्वर प्रखंड में महेशखाला और दिगुली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.