दुमकाः जरमुंडी की ओर से देवघर जा रहे बाइक दो सवार को को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे प्रकाश नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अजय गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें कि दोनों आपस में चचेरा भाई हैं, दोनों सहारा के पास पथरी गांव का रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- कौलेश्वरी विकास प्रबंधक समिति के प्रतिनिधिमंडल से CM ने की मुलाकात
देवघर-दुमका मुख्य मार्ग बजरंगबली मोड़ जरमुंडी के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरा युवक अजय मड़ैया जो गंभीर रूप से घायल हो गया है. फिलहाल घायल शख्स को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया है. दोनों युवक आपस में चचेरे भाई है. दोनों का घर पथरी गांव है जो तालझरी थाना क्षेत्र में पड़ता है.