धनबाद: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध अनर्गल टिप्पणी और कार्रवाई से धनबाद के युवाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) कंगना रनौत के पक्ष में उतरा. मोर्चा ने रणधीर वर्मा चौक पर संजय राउत और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का पुतला दहन करने के साथ-साथ महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- यहां सुबह और शाम सड़कों पर नाचती है मौत ! सावधानी हटी, दुर्घटना घटी
'कंगना पर अभद्र टिप्पणी, बर्दाश्त नहीं'
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र शिवसेना के नेता संजय ने कंगना पर अभद्र टिप्पणी की है, वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. कंगना पर कोई भी आंच आने पर चुप नही बैठेंगे. उन्होंने कहा कि मुंबई संजय राउत का नहीं है. सभी वर्ग को देश के सभी हिस्सों में समान अधिकार के साथ जीने का अधिकार है. सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. भारत लोकतांत्रिक देश है. मगर महाराष्ट्र सरकार की करतूत से साफ प्रतीत हो रहा है कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. संजय राउत को अविलम्ब कंगना के विरुद्ध की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.