ETV Bharat / city

पंचायत का फैसला प्रसेनजीत के लिए बन गया मौत का फरमान, डिप्रेशन में दे दी जान - पंचायती फरमान से परेशान युवक ने आत्महत्या की

धनबाद में एक तुगलकी फरमान ने एक युवक की जान ले ली. श्राद्धकर्म में एक व्यक्ति को बुलाना पंचायत को नागंवार गुजरा तो उन्होंने युवक समेत उसके परिजनों को भरी पंचायत में जलील किया और जुर्माना लगा दिया. इससे परेशान युवक ने खुद की जान ले ली. इसको लेकर परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

youth-committed-suicide-due-to-decree-of-panchayat-in-dhanbad
बरवाअड्डा थाना
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 6:51 PM IST

धनबादः तुगलकी फरमान और उसका घातक असर किसी पर कितना हो सकता है. इसकी बानगी धनबाद में बरवाअड्डा थाना के कुर्मीडीह में देखने को मिली. जहां पंचायत के फैसले से परेशान युवक ने फांसी लगा ली. इसको लेकर परिजन पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- तैश में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को मार डाला, पति के साथ मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा

दरअसल, श्राद्धकर्म में एक व्यक्ति को शामिल किया गया था, जिसके बाद पंचायत ने युवक और उसके परिजनों को बुलाकर प्रताड़ित किया. जुर्माना के तौर पर 50 हजार की भरपाई या समाज से बहिष्कृत करने की सजा सुनाई गई थी. पंचायत के इस तुगलकी फरमान के बाद डिप्रेशन में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली.

देखें पूरी खबर



युवक के चचेरे भाई दिवाकर दास ने बताया कि शनिवार को रात धीरेन महतो, जीतू महतो, पंचूराम महतो, कपूर साव, दिलीप महतो, ईश्वर लाल महतो की ओर से पंचायती के लिए प्रसेनजीत दास उनके पिता माथुर दास को बुलाया गया था. पंचूराम महतो के घर के बाहर पंचायत की सभा हुई थी. पंचायती के दौरान प्रसेनजीत और माथुर को लोगों की ओर से प्रताड़ित किया गया था.

पंचायत को विमल गोस्वामी को श्राद्धकर्म में बुलाने पर आपत्ति थी, इसको लेकर पंचायती के माध्यम से तुगलकी फरमान सुनाया गया. जिसमें परिवार को 50 हजार रुपए का जुर्माना और इसकी भरपाई नहीं करने पर सामाजिक बहिष्कार करने की सजा सुनाई गई थी. इसे लेकर जीतू महतो और प्रसेनजीत के साथ हाथापाई भी हुई थी.

इसे भी पढ़ें- निजी कंपनी के इंजीनियर ने की आत्महत्या, एक महीने पहले हुई थी शादी

प्रसेनजीत के पिता मथुरा दास के भाई का श्राद्धकर्म था, विमल गोस्वामी इस श्राद्धकर्म में शामिल हुए थे. विमल के श्राद्धकर्म में शामिल होने का पंचायत में शामिल लोग विरोध कर रहे थे. नतीजन लोगों ने पंचायत बुलाई और प्रताड़ित करने के साथ ही यह तुगलकी फरमान सुनाया. परिजनों का आरोप है कि डिप्रेशन में आकर प्रसेनजीत ने सुसाइड किया है. पुलिस से मामले को लेकर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है.

धनबादः तुगलकी फरमान और उसका घातक असर किसी पर कितना हो सकता है. इसकी बानगी धनबाद में बरवाअड्डा थाना के कुर्मीडीह में देखने को मिली. जहां पंचायत के फैसले से परेशान युवक ने फांसी लगा ली. इसको लेकर परिजन पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- तैश में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को मार डाला, पति के साथ मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा

दरअसल, श्राद्धकर्म में एक व्यक्ति को शामिल किया गया था, जिसके बाद पंचायत ने युवक और उसके परिजनों को बुलाकर प्रताड़ित किया. जुर्माना के तौर पर 50 हजार की भरपाई या समाज से बहिष्कृत करने की सजा सुनाई गई थी. पंचायत के इस तुगलकी फरमान के बाद डिप्रेशन में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली.

देखें पूरी खबर



युवक के चचेरे भाई दिवाकर दास ने बताया कि शनिवार को रात धीरेन महतो, जीतू महतो, पंचूराम महतो, कपूर साव, दिलीप महतो, ईश्वर लाल महतो की ओर से पंचायती के लिए प्रसेनजीत दास उनके पिता माथुर दास को बुलाया गया था. पंचूराम महतो के घर के बाहर पंचायत की सभा हुई थी. पंचायती के दौरान प्रसेनजीत और माथुर को लोगों की ओर से प्रताड़ित किया गया था.

पंचायत को विमल गोस्वामी को श्राद्धकर्म में बुलाने पर आपत्ति थी, इसको लेकर पंचायती के माध्यम से तुगलकी फरमान सुनाया गया. जिसमें परिवार को 50 हजार रुपए का जुर्माना और इसकी भरपाई नहीं करने पर सामाजिक बहिष्कार करने की सजा सुनाई गई थी. इसे लेकर जीतू महतो और प्रसेनजीत के साथ हाथापाई भी हुई थी.

इसे भी पढ़ें- निजी कंपनी के इंजीनियर ने की आत्महत्या, एक महीने पहले हुई थी शादी

प्रसेनजीत के पिता मथुरा दास के भाई का श्राद्धकर्म था, विमल गोस्वामी इस श्राद्धकर्म में शामिल हुए थे. विमल के श्राद्धकर्म में शामिल होने का पंचायत में शामिल लोग विरोध कर रहे थे. नतीजन लोगों ने पंचायत बुलाई और प्रताड़ित करने के साथ ही यह तुगलकी फरमान सुनाया. परिजनों का आरोप है कि डिप्रेशन में आकर प्रसेनजीत ने सुसाइड किया है. पुलिस से मामले को लेकर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Aug 15, 2021, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.