धनबाद: जिले के राजगंज पुलिस ने थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में शनिवार को एसएसपी असीम विक्रांत मिंज के निर्देश पर सालदहा राजगंज-तेतुलमारी रोड पर रेणुका इस्पात फैक्ट्री के पास एक होटल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और गुटखा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार की उल्टी गिनती वाले BJP के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- लोकतंत्र का उड़ा रही मजाक
इस संबंध में राजगंज पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ 53/20 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, मामले में थानेदार चंदन कुमार का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध धंधा चलने नहीं दिया जाएगा. इस मामले में थानेदार चंदन कुमार का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध धंधा चलने नहीं दिया जाएगा.