धनबाद: जिले के पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत साहिबगंज-गोविंदपुर सड़क पर एक नाबालिग लड़की उस समय सन्न रह गई जब बाइक सवार युवक ने जबरन युवती की मांग में सिंदूर डालकर फरार हो गया. बताया जाता है कि नाबालिग पगला मोड़ में ऑटो से उतरकर नवाटांड की ओर जा रही थी. इस दौरान जोरिया के पास सुनसान जगह पर एक काले रंग की बाइक पर दो युवक, नाबालिग के पास पहुंचा और बाइक पर पीछे बैठे युवक लड़की की मांग में सिंदूर डालकर तेजी से भाग गया.
ये भी देखें- ढुल्लू महतो जेल से हुए रिहा, कहा- सत्य के रास्ते पर चलनेवालों की कभी हार नहीं होती
नाबालिग लड़की का कहना था कि वह युवकों को नहीं पहचानती है क्योंकि दोनों ने मास्क पहन रखा था. इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई. वहीं लड़की ने भी डर के कारण इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और जोरिया में अपनी मांग धोकर घर चली गई. कुछ लोग इस मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रहे हैं.