धनबाद: जिले में इंसाफ के लिए एक विवाहिता थाना और कोर्ट का चक्कर लगा रही हैं. पीड़ित महिला ज्योति का कहना है कि वह धनबाद सिविल कोर्ट में एडवोकेट के यहां मुंशी का कार्य करती थी. मनोज कुमार नाम का युवक अक्सर अपने पिता को छोड़ने के लिए धनबाद सिविल कोर्ट आता था. इस दौरान दोनों में जान पहचान हुई और प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली. लेकिन दोनों के रिश्ते में धीरे-धीरे खटास आ गया और अब मनोज दूसरी शादी करने के फिराक में है.
इसे भी पढे़ं: मछली टेस्टी नहीं बनी तो पति ने की पत्नी की हत्या!
ज्योति और मनोज की शादी के लगभग 4 साल हो गए. दोनों के एक बच्चे भी हैं. ज्योति ने बताया कि उनके ससुराल वालों के दबाव में आकर पति मनोज उसे नहीं रखना चाहता है. परिजनों के दबाव में आकर मनोज दूसरी शादी करना चाहता है. ज्योति ने कहा कि उनके ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते हैं और नहीं देने पर मनोज की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं. अब ज्योति इंसाफ की गुहार लगाने धनबाद महिला थाना पहुंच गई.
ज्योति पहले भी कर चुकी हैं मारपीट की शिकायत
25 अक्टूबर को ज्योति ने धनबाद महिला थाना में अपने पति के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की कोशिश और दहेज मांगने के मामले में शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों परिवारों के बीच सुलह करवा दिया था. दोनों हंसी-खुशी रहने की बातें कह कर थाने से गए थे. लेकिन अब ज्योति का आरोप है कि उस दिन के बाद से उसके पति घर आना- जाना बंद कर चुके थे. पिछले 10 दिनों से पति मनोज लापता हैं. उसकी लगातार खोजबीन की जा रही है. लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.