धनबादः झारखंड राज्य बाल प्रयोजन स्पॉन्शरशिप और फास्टर केयर का प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन पाथरडीह के मोहन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई. अनाथ बच्चों के लिए यह संस्था कार्य करती है. वैसे, बच्चों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था के कार्यों को जन जन तक पहुंचाकर जरूरतमंद को लाभान्वित करने की पहल संस्था कर रही है.
संस्था के अध्यक्ष शंकर रवानी ने बताया कि जो बच्चे अनाथ हैं या फिर जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है, उन बच्चों का ख्याल रखना संस्था का मुख्य उद्देश्य है. शिक्षा और पोषण से वंचित बच्चों के लिए इस संस्था की ओर से 2 हजार की राशि प्रतिमाह देने का प्रावधान है.
इसके तहत आज जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान धनबाद समेत अन्य जिलों में भी चलाया जा रहा है, ताकि वैसे लाचार असहाय बच्चों की मदद की जा सके.