धनबाद: कमलेश सिंह इंजीनियरिंग कंपनी के तहत हर्ल में काम करने वाले मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों ने ठेकेदार के पर बकाया वेतन नहीं देने और उनके शिविर में खाद्य सामग्री वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं, हंगामे की सूचना पाकर सिंदरी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मजदूरों को शांत कराया इसके साथ ही हर्ल के यूनिट हेड एमसी करण को बुलाकर वार्ता कराई. जिसमें मजदूरों को वेतन भुगतान का आश्वासन दिया गया.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिले में 10 हुई मरीजों की संख्या
फिलहाल उन्हें कंपनी की तरफ से वेतन भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही उनके शिविर में खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, यूनिट हेड एमसी करण ने कहा कि ठेकेदार ने इनके वेतन का भुगतान नहीं किया था इसलिए मजदूर नाराज हैं. उन्होंने कहा की प्रबंधन ऐसे मजदूरों को अपनी तरफ से वेतन का भुगतान करेगी और फिर इस राशि की कटौती ठेकेदार से वसूल कर ली जाएगी.