धनबाद: तेज बारिश के बाद हुए वज्रपात के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना बाघमारा प्रखंड के भाटडीह ओपी क्षेत्र के कदमटांड की है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग: कूड़े में फेंका मिला ऑक्सीजन सिलेंडर, तफ्तीश में जुटी पुलिस
मृतक दामो देशवाली दिहाड़ी मजदूर है. वह काम करने गया हुआ था. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घर से खाना खाने के बाद वह काम पर निकला था. अचानक से तेज बारिश होने लगी.
तेज गर्जन के साथ आसमान में बिजली कड़की और उसके ऊपर आ गिरी. इसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है. दामो देशवाली अपने पीछे पत्नी दो बेटी और और एक बेटा छोड़ गया है. घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है.