धनबाद: जिले के सिंदरी हर्ल कंपनी में निर्माणाधीन कार्य में लगे एक मजदूर की मौत हो गई. मौत का कारण मजदूर की तबीयत खराब होना बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. मजदूर का नाम हरिमोहन राम था जो बिहार के रोहतास जिले का रहने वाला था. वह कंपनी में विभिन्न सामानों को ले जाना और लाने का काम करता था.
बताया गया कि रविवार को छुट्टी रहने के कारण वह काम पर नहीं आया था. इसके अगले दिन सोमवार को भी वह डयूटी पर नहीं पहुंचा था. मंगलवार को कंपनी के अंदर पूजा चल रही थी. इस दौरान वह ड्यूटी पर आया और अपनी हाजिरी भी बनाई लेकिन उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया, लेकिन पीएमसीएच लाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई.
ये भी देखें- होमगार्ड अभ्यर्थी पहुंचे DC कार्यालय, MLA ने दिया मुख्यमंत्री से मुलाकात का आश्वासन
स्थानीय नेताओं का कहना है कि कंपनी में सेफ्टी के मानकों का ख्याल नहीं रखा जाता है. वहीं, नेताओं ने हादसे की आशंका जताई है. हालांकि पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकता है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी का कहना है कि निश्चित तौर से यह सुरक्षा में चूक है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में लापरवाही की वजह से यह तीसरी मौत है.