धनबादः जिला के कतरास थाना अंतर्गत पचगढ़ी बाजार दुर्गा मार्केट में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से एक महिला ने आयरन की चोरी की. आयरन चोरी करते हुए महिला का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.
इसे भी पढ़ें- दीपावली में भी उदासी! बिक्री ना होने से छोटे दुकानदार परेशान
दीपावली को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ गई है. पिछली बार कोरोना के कारण भीड़ बाजारों में ज्यादा नहीं थी. लेकिन इस बार सरकार की तरफ से ढील देने पर बाजार में खरीदारी करने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं. जहां एक तरफ लोग अपनी जरूरत की समान खरीदने बाजार पहुंचे तो दूसरी ओर कुछ लोग बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करने का मौका तलाश लेते हैं. भीड़ में व्यस्त दुकानदारों को चूना लगाने के फिराक में रहते है. ऐसा ही कुछ हुआ कतरास बाजार में हुआ है जहां एक महिला ने आयरन चोरी कर ली. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.