धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के शमशेर नगर खानकाह मोहल्ले में विवाहिता की हत्या के बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका के परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप पति और ससुरालवालों पर लगाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.
पैसे के लिए लगातार कर रहे थे प्रताड़ित
बता दें कि झरिया थाना क्षेत्र के शमशेर नगर खानकाह मोहल्ला के रहने वाले शहाबुद्दीन इराकी के बेटे एहसान इराकी का निकाह डेढ़ साल पूर्व बिहार के जमुई के इस्लाम नगर के रहने वाले अब्बास पियादा की बेटी जहाना प्रवीण के साथ हुई थी. निकाह के कुछ दिन बाद से ही पति और ससुरालवाले पैसे के लिए जहाना को प्रताड़ित करने लगे.
ये भी पढ़ें- धनबाद: BCCL क्वार्टर धंसा, एक की मौत, 4 घायल
हत्या के बाद किया आग के हवाले
परिजनों का कहना है कि पति ने हाल ही में 20 हजार की मांग की थी. सूद पर 20 हजार रुपए लेकर पति को देने के बाद भी पैसों की मांग कम नहीं हुई. 20 हजार देने के बाद पति फिर से 80 हजार या फिर एक बाइक की मांग करने लगा. मांग पूरा नहीं करने पर पति और ससुरालवाले जहाना के साथ लगातार मारपीट करते आ रहे थे. परिजनों ने आरोप लगाया कि जहाना की गला दबाकर पहले हत्या की गई. फिर उसे किरासन तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- JPC उग्रवादियों ने हाइवा चालक को मारी गोली, कोलियरी बंद रखने का फरमान किया जारी
पुलिस कर रही जांच
वहीं, झरिया थाना के सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया में पहले उसकी हत्या की गई है और बाद में उसे केरोसिन तेल डालकर आग के हवाले कर दिया गया है. मौके से किरासन तेल का डब्बा भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.