धनबाद: अपने कलेजे के टुकड़े की बीमारी से परेशान एक मां दर-दर भटकने को मजबूर है. हम बात कर रहे हैं केंदुआडीह के गोंदुडीह की रहने वाली मालती देवी की जिनका 11 साल का बेटा शनि कुमार जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. शनि की दोनों किडनी फेल है और उसे तुरंत इलाज की जरूरत है. लेकिन पैसे की कमी से उसके इलाज में बाधा आ रही है.
ये भी पढ़ें- रोड एक्सीडेंटः बीवी का इलाज कराकर स्कूटी से लौट रहे पति की मौत, सड़क पर बेसुध हुई पत्नी
20 से 30 लाख होगा खर्च
दोनों किडनी खराब होने के कारण शनि की स्थिति काफी गंभीर है और उसके इलाज में 20 से 30 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. ऐसे में जब शनि के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं तब उनके लिए इतने पैसे का बंदोबस्त करना नामुमकीन है. बेटे की बीमारी से पेरशान मां मालती देवी ने अब उसके इलाज के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई है.
विधायक से मांगी मदद
मालती देवी ने विधायक राज सिन्हा से भी मदद मांगी है. उनके मुताबिक इससे पहले विधायक मन्नान मलिक से उन्हें मदद मिली थी जिसके बाद शनि का इलाज वेल्लोर में कराया गया था. लेकिन फिर से तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए कहा जिसमें 25 से 30 लाख रुपये खर्च होंगे. शनि का फिलहाल धनबाद में इलाज चल रहा है लेकिन डॉक्टरों ने उसे रिम्स में एडमिट करने की सलाह दी है. शनि के माता-पिता ने जन प्रतिनिधि और जिला प्रशासन से सहयोग की मांग है ताकि बच्चे का इलाज हो सके.