ETV Bharat / city

भाभी की आईडी हैक कर ननद कर रही थी अश्लील चैट, भाई से दिलवाना चाहती थी तलाक

Dowry harassment in Dhanbad का मामला सामने आया है. जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ससुरालवाले उसकी शादी तोड़ने के लिए उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

woman filed a case of dowry harassment in dhanbad
woman filed a case of dowry harassment in dhanbad
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 3:48 PM IST

धनबादः जिले में दहेज को लेकर दबाव बनाने और बदनाम करने का एक मामला सामने आया है. मामला भौरा गौरखूंटी का है. विवाहिता ने अपनी ननद और सास पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने(torture for dowry), सोशल साइट पर आइडी हैक कर बदनाम करने और उसकी शादी तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. इस बाबत साइबर थाना(cyber police station) में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

दरअसल जिले के भौरा गौरखूंटी की रहने वाली किरण ने अपनी ननद के खिलाफ सरायढेला स्थित साइबर थाना(cyber police station) में लिखित शिकायत की है. किरण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चार साल पहले उसकी शादी भौंरा के रहने वाले जगतार सिंह के साथ हुई थी. सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन 3 साल बाद सास और ननद दहेज के लिए दबाव बनाने लगीं. दहेज नहीं देने पर ननद ने उसकी इंस्टाग्राम की आईडी हैक कर ली. किरण ने कहा कि इंस्टाग्राम से विभिन्न तरह की फोटो लगाकर अलग अलग लोगों से अश्लील चैट किया जा रहा है. उस चैट को अपने ही परिवार के लोगों के बीच स्क्रीन शॉट भेजकर बदनाम किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर
पीड़िता ने बताया कि इसके पीछे ननद की मंशा है कि बदनामी से तंग आकर उसका पति हमेशा के लिए उसे छोड़ दे. फिर ननद अपनी भाई की दूसरी शादी करा सके और ढेर सारा दहेज ले सके. किरण ने बताया कि उसने अपने एंड्रॉयड फोन में ऐप लगा कर रखा है. जिसके कारण फोन की एक्टिविटी की जानकारी मिलती रहती है. इसके साथ ही कई एविडेंस है. जिसे साइबर थाना(cyber police station) को दिया गया है. पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने साइबर थाना(cyber police station) में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

धनबादः जिले में दहेज को लेकर दबाव बनाने और बदनाम करने का एक मामला सामने आया है. मामला भौरा गौरखूंटी का है. विवाहिता ने अपनी ननद और सास पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने(torture for dowry), सोशल साइट पर आइडी हैक कर बदनाम करने और उसकी शादी तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. इस बाबत साइबर थाना(cyber police station) में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.

दरअसल जिले के भौरा गौरखूंटी की रहने वाली किरण ने अपनी ननद के खिलाफ सरायढेला स्थित साइबर थाना(cyber police station) में लिखित शिकायत की है. किरण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चार साल पहले उसकी शादी भौंरा के रहने वाले जगतार सिंह के साथ हुई थी. सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन 3 साल बाद सास और ननद दहेज के लिए दबाव बनाने लगीं. दहेज नहीं देने पर ननद ने उसकी इंस्टाग्राम की आईडी हैक कर ली. किरण ने कहा कि इंस्टाग्राम से विभिन्न तरह की फोटो लगाकर अलग अलग लोगों से अश्लील चैट किया जा रहा है. उस चैट को अपने ही परिवार के लोगों के बीच स्क्रीन शॉट भेजकर बदनाम किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर
पीड़िता ने बताया कि इसके पीछे ननद की मंशा है कि बदनामी से तंग आकर उसका पति हमेशा के लिए उसे छोड़ दे. फिर ननद अपनी भाई की दूसरी शादी करा सके और ढेर सारा दहेज ले सके. किरण ने बताया कि उसने अपने एंड्रॉयड फोन में ऐप लगा कर रखा है. जिसके कारण फोन की एक्टिविटी की जानकारी मिलती रहती है. इसके साथ ही कई एविडेंस है. जिसे साइबर थाना(cyber police station) को दिया गया है. पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने साइबर थाना(cyber police station) में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
Last Updated : Aug 16, 2022, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.