धनबाद: जिले में घरेलू विवाद में मारपीट के बाद विवाहिता की मौत हो गई. महिला के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वाले अक्सर दहेज के लिए मारपीट करते थे. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, केंदुआडीह थाना क्षेत्र के राजपूत बस्ती के रहने वाले रंजीत पासवान से बबिता ने साल 2013 में प्रेम विवाह किया था. विवाहिता के परिजनों की मानें, तो दहेज के लिए पति रंजीत पासवान और उसके घरवाले हमेशा बबिता के साथ मारपीट किया करते थे. मायके से पैसे की मांग करने के लिए बबिता को प्रताड़ित किया जाता था.
बबिता की मौत की सूचना उसके पति ने नहीं बल्कि स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें दी गई. स्थानीय लोगों ने ही मायके वालों को बताया कि मंगलवार रात बबिता के साथ मारपीट की गई, जिसके कारण वह बेहोश हो गई. जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना के बाद रंजीत घर से भागने लगा. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने रंजीत को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है.