धनबाद: सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के वाहन चालक श्याम सुंदर शर्मा की 30 वर्षीय विवाहित बेटी सोनी शर्मा ने घर में पंखे से फंदा लगाकर कर आत्महत्या कर ली. सोनी ने पति पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया था और उसी के कारण वह डिप्रेशन में चल रही थी.
जानकारी के अनुसार, सिंदरी थाना क्षेत्र के रहने वाले श्याम शर्मा ड्यूटी पर थे. सोनी के दरवाजा नहीं खोलने की सूचना पर अपने आवास पहुंचे. दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो दरवाजा तोड़ने पर देखा कि सोनी पंखे से दुप्पटे के सहारे लटकी हुई है.
दहेज प्रताड़ना का मामला है दर्ज
पिता ने बताया कि सोनी की शादी बेरमो में हुई थी. पति फिलहाल दिल्ली में रह रहा था. पति बार-बार दहेज के लिए परेशान कर रहा था. जिसके कारण वह अपने पिता के साथ रह रही थी और उसने पति पर सिंदरी थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें- FB से हुआ प्यार, समाज के डर से प्रेमी युगल ने उठाया ये कदम
पुलिस कर रही जांच
मौके पर मौजूद सिंदरी थाना प्रभारी राज कपूर ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.