ETV Bharat / city

भूत भगाने के नाम पर बाबा ने महिला की लूटी अस्मत, पुलिस ने मामला दर्ज कर भेजा जेल - Lal Baba Ashram dhanbad

धनबाद के निरसा में एक परिवार अंधविश्वास के जाल में फंस कर नव-विवाहिता का इलाज कराने लाल बाबा के पास गए थे. जहां महिला ने आश्रम में बाबा द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

आरोपी भारू बाबा
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 5:43 PM IST

धनाबद/निरसा: जिले के निरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में लाल बाबा आश्रम के भारत आचार्य उर्फ भारू बाबा पर गांव की एक दलित महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पीड़िता ने बताया कि वह आश्रम में इलाज के लिए गई थी, जहां बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी है. वहीं, पीड़िता को पीएमसीएच में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी देते एसडीपीओ

क्या है पूरा मामला
दरअसल, पीड़ित दलित महिला की शादी डेढ़ माह पूर्व निरसा के एक गांव में हुई थी. 2 सितंबर को महिला के सिर में तेज दर्द होने लगा. परिजन अंधविश्वास के चक्कर में आकर उसका झाड़ फूंक करने वाले लाल बाबा के आश्रम गए. जहां बाबा ने झाड़ फूंक के लिए सास-ससुर और पति को आश्रम के बाहर बैठा दिया. उसके बाद विवाहिता को एक कमरे में ले जाकर भूत भगाने के नाम पर जबरन यौनाचार किया. महिला के विरोध करने पर बाबा ने जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- CNT एक्ट के दायरे शामिल सभी जातियों को मिले एक समान अधिकार: श्रवण कुमार

आरोपी बाबा को भेजा गया जेल
जिसके बाद से महिला लाज-शर्म के कारण किसी को कुछ भी नहीं बताया और चुपचाप रह रही थी. काफी दिन बीतने के बाद परिजनों के पूछने पर उसने पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने लाल बाबा के खिलाफ निरसा के कालूबथान ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस बाबा को गिरफ्तार कर लिया हालांकि इस पूरे मामला में लाल बाबा अपने ऊपर लगे आरोप से इनकार करते हैं, बाबा का कहना है कि उसके उपर लगाए गए आरोप गलत है, मनगढ़ंत है.

धनाबद/निरसा: जिले के निरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में लाल बाबा आश्रम के भारत आचार्य उर्फ भारू बाबा पर गांव की एक दलित महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले में आरोपी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पीड़िता ने बताया कि वह आश्रम में इलाज के लिए गई थी, जहां बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जुटी है. वहीं, पीड़िता को पीएमसीएच में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.

जानकारी देते एसडीपीओ

क्या है पूरा मामला
दरअसल, पीड़ित दलित महिला की शादी डेढ़ माह पूर्व निरसा के एक गांव में हुई थी. 2 सितंबर को महिला के सिर में तेज दर्द होने लगा. परिजन अंधविश्वास के चक्कर में आकर उसका झाड़ फूंक करने वाले लाल बाबा के आश्रम गए. जहां बाबा ने झाड़ फूंक के लिए सास-ससुर और पति को आश्रम के बाहर बैठा दिया. उसके बाद विवाहिता को एक कमरे में ले जाकर भूत भगाने के नाम पर जबरन यौनाचार किया. महिला के विरोध करने पर बाबा ने जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- CNT एक्ट के दायरे शामिल सभी जातियों को मिले एक समान अधिकार: श्रवण कुमार

आरोपी बाबा को भेजा गया जेल
जिसके बाद से महिला लाज-शर्म के कारण किसी को कुछ भी नहीं बताया और चुपचाप रह रही थी. काफी दिन बीतने के बाद परिजनों के पूछने पर उसने पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने लाल बाबा के खिलाफ निरसा के कालूबथान ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस बाबा को गिरफ्तार कर लिया हालांकि इस पूरे मामला में लाल बाबा अपने ऊपर लगे आरोप से इनकार करते हैं, बाबा का कहना है कि उसके उपर लगाए गए आरोप गलत है, मनगढ़ंत है.

Intro:नव विवाहिता का भूत उतारते उतारते लाल बाबा ने किया काला काम मामला दर्ज कर बाबा को भेजा गया जेल।


Body:निरसा/ निरसा थाना अंतर्गत सालूकपड़ा गांव के लाल बाबा का काला कारनामा सामने आया है। सिर दर्द से परेशान नव विवाहिता को इलाज के लिए परिजनों द्वारा लाल बाबा के पास ले जाया गया था। बाबा ने नव विवाहिता के साथ ससुर और पति को बाहर ही इंतजार करने को कहा लाल आश्रम के अंदर भूत उतारने लगा। भूत उतारते उतारते लाल बाबा नव विवाहिता की इज्जत से खेल गए। इस मामले का खुलासा होने और शिकायत प्राप्त होने के बाद कालूबथान पुलिस ने लाल बाबा को दबोच ली है। अब बाबा को थाने में रखकर पूछताछ की जा रही हैं।

पीड़ित दलित महिला की शादी डेढ़ माह पूर्व निरसा के सालुचपडा में हुई थी 2 सितंबर को महिला के सिर में तेज दर्द होने लगा। परिजनों को भूत प्रेत का चक्कर लगा। सास ससुर वह पति नव विवाहिता को अपने साथ लेकर झाड़ फूंक करने वाले लाल बाबा के आश्रम गए। बाबा ने झाड़ फूंक के लिए सा ससुर वह पति को आश्रम के बाहर बैठा दिया। उसके बाद नव विवाहिता को पास के तालाब के समीप एक कमरे में ले गया। कमरे में ले जाकर भूत भगाने के नाम पर जबरन यौनाचार किया महिला ने विरोध की तो बाबा ने जान से मारने की धमकी दी बाबा के काले कार नामों के बाद लाज शर्म से महिला कुछ बोल नहीं पाई वह अपने परिजनों के साथ घर लौट गई। लौटने के बाद नव विवाहित गुमसुम गुमसुम रहने लगी मनसा पूजा में अपने मायके बोकारो आ गई यहां भी महिला ने अपने मां-बाप को कुछ नहीं बोली। जब वापस अपने ससुराल गई लाल बाबा से लौटने के बाद गुमसुम रहने का साथ सास- ससुर वह पति ने जब कारण पूछा तो महिला अपने को रोक नहीं पाई पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों ने लाल बाबा के खिलाफ निरसा के कालूबथान ओपी में निंलिखित शिकायत दर्ज कराया इसका तुरंत बाद पुलिस बाबा को गिरफ्तार कर लिया एवं महिला का मेडिकल जांच के बाद मामला दर्ज कर बाबा को जेल भेज दिया गया।


बाइट: विजय कुशवाहा
एसडीपीओ निरसा


Conclusion:हालाकि इस पूरे मामला में लाल बाबा अपने ऊपर लगे आरोप से इनकार करते हैं उन्होंने कहा आरोप गलत है मनगढ़ंत है। मेरे खिलाफ साजिश रची जा रहे हैं।
Last Updated : Sep 13, 2019, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.