ETV Bharat / city

धनबाद: पत्नी को मिली नौकरी और 4 लाख रुपये मुआवजा, खदान हादसा में हुई थी मजदूर की मौत - Wife got job after husband death in dhanbad

धनबाद में सेल के चासनाला कोलियरी में डीप माइंस में कोयले के ढेर में दबने से महताब आलम नाम के एक मजदूर की मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के आश्रितों को मुआवजा और नियोजन दिलाने को लेकर यूनियन के नेताओं और स्थानीय विधायक ने कार्यालय के सभागार पहुंचकर मुआवजा देने की मांग की. जिसके बाद पीड़ित पत्नी को कंपनी ने नौकरी और चार लाख रुपया मुआवजा राशि दी.

Wife got job after husband death
मजदूर की पत्ती को मिली नौकरी
author img

By

Published : May 24, 2020, 4:05 PM IST

Updated : May 24, 2020, 6:23 PM IST

धनबादः सेल के चासनाला कोलियरी में डीप माइंस में कोयले के ढेर में दबने से महताब आलम नाम के एक मजदूर की मौत हो गई थी. मृतक के आश्रितों को मुआवजा और नियोजन दिलाने को लेकर यूनियन के नेताओं और स्थानीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कार्यालय के सभागार में हंगामेदार वार्ता की. जिसके बाद संवेदक कोल माइनिंग डेवलपमेंट एंड कंपनी ने चार लाख रुपया मुआवजे के तौर पर और मृत्यु के बाद मिलनेवाली सुविधाओं को उनके आश्रितों को देने पर सहमति बनी. इसके साथ ही सेल कंपनी ने आश्रित को नियोजन देने पर सहमति जताई है. स्थानीय विधायक ने कंपनी की ओर से मृतक की पत्नी को 50 हजार नकद व साढ़े तीन लाख चेक सौंपा है.

ये भी पढ़ें- रांची से रात 9:00 बजे खुलेगी राजधानी एक्सप्रेस, रविवार को 6 श्रमिक ट्रेनों का आगमन


बता दें कि मजदूर और यूनियन संगठन की ओर से महताब के शव को माइंस के ऊपर रखकर घंटों आंदोलन किया गया. हाजिरी घर के समक्ष परिजन और मजदूर यूनियन के नेता मृतक के आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठ गए. 50 लाख मुआवजा और सेल में नियोजन समेत अन्य सुविधाओं को दिलाने के लिए मजदूर यूनियन हंगामा करते रहे. मुआवजे की राशि कम दिए जाने को लेकर मजदूर संगठन आक्रोशित हो उठे. जिसके बाद में विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह मौक में पहुंची. इसके बाद भी कई घंटों तक बातें हुई जिसके बाद मुआवजा के रूप में 4 लाख की राशि और सेल कंपनी में मृतक महताब आलम की पत्नी को नौकरी नियोजन दिए जाने पर सहमति बनी है.

धनबादः सेल के चासनाला कोलियरी में डीप माइंस में कोयले के ढेर में दबने से महताब आलम नाम के एक मजदूर की मौत हो गई थी. मृतक के आश्रितों को मुआवजा और नियोजन दिलाने को लेकर यूनियन के नेताओं और स्थानीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कार्यालय के सभागार में हंगामेदार वार्ता की. जिसके बाद संवेदक कोल माइनिंग डेवलपमेंट एंड कंपनी ने चार लाख रुपया मुआवजे के तौर पर और मृत्यु के बाद मिलनेवाली सुविधाओं को उनके आश्रितों को देने पर सहमति बनी. इसके साथ ही सेल कंपनी ने आश्रित को नियोजन देने पर सहमति जताई है. स्थानीय विधायक ने कंपनी की ओर से मृतक की पत्नी को 50 हजार नकद व साढ़े तीन लाख चेक सौंपा है.

ये भी पढ़ें- रांची से रात 9:00 बजे खुलेगी राजधानी एक्सप्रेस, रविवार को 6 श्रमिक ट्रेनों का आगमन


बता दें कि मजदूर और यूनियन संगठन की ओर से महताब के शव को माइंस के ऊपर रखकर घंटों आंदोलन किया गया. हाजिरी घर के समक्ष परिजन और मजदूर यूनियन के नेता मृतक के आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठ गए. 50 लाख मुआवजा और सेल में नियोजन समेत अन्य सुविधाओं को दिलाने के लिए मजदूर यूनियन हंगामा करते रहे. मुआवजे की राशि कम दिए जाने को लेकर मजदूर संगठन आक्रोशित हो उठे. जिसके बाद में विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह मौक में पहुंची. इसके बाद भी कई घंटों तक बातें हुई जिसके बाद मुआवजा के रूप में 4 लाख की राशि और सेल कंपनी में मृतक महताब आलम की पत्नी को नौकरी नियोजन दिए जाने पर सहमति बनी है.

Last Updated : May 24, 2020, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.