ETV Bharat / city

कोयलांचल में प्यासी जनता के बीच राजनीतिक किचकिच, हेमंत ने कहा- चुनावों में होती हैं बड़ी-बड़ी बातें - मंत्री सीपी सिंह

झरिया समेत पूरा कोयलांचल पानी की समस्या से जूझ रहा है. लोग सुबह से ही पानी के लिए दौड़ भाग करने लगते हैं. लोगों का कहना है कि सरकार जानती है कि अगर कोयलांचल की प्यासी जनता को पानी नहीं मिला तो उन्हें चुनाव में वोट नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि पानी के लिए झरिया में लोग तीन से चार किलोमीटर का चक्कर लगाते हैं.

पानी के लिए हलकान
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Feb 24, 2019, 8:56 AM IST

धनबाद: झरिया समेत पूरा कोयलांचल पानी की समस्या से जूझ रहा है. हालत इतने खराब हैं कि कभी-कभी यहां के लोगों को पानी कितने दिनों में नसीब होगा, यह भी कह पाना मुश्किल होता है. इक्का-दुक्का सार्वजनिक नलों पर लोगों की भीड़ सुबह होते ही लगने लगती है.

पानी के लिए हलकान

लोग परेशान

पानी के लिए झरिया में लोग तीन से चार किलोमीटर का चक्कर लगाते हैं. पानी लेने आईं महिलाएं कहती हैं कि पैसे देने के बाद भी घर के नल में पानी नहीं आता. ऐसी सरकार को चुनाव में वोट नहीं देंगे.

चुनाव में वोट नहीं मिलेंगे
कोयलांचल के लोगों ने पानी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आंदोलन कर मेयर, स्थानीय सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. लोगों का कहना है कि सरकार जानती है कि अगर कोयलांचल की प्यासी जनता को पानी नहीं मिला तो उन्हें चुनाव में वोट नहीं मिलेंगे.

'24 घंटे पानी मिलने लगेगी'
नगर विकास सचिव अजय कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा अमृत जलापूर्ति योजना का शिलान्यास हो चुका है. इसका कार्यान्वयन भी तुरंत होगा. उन्होंने कहा कि झरिया के जिन क्षेत्रों में पाइप कनेक्शन नहीं जा पा रहा है उसके लिए 326 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया है, साथ ही 560 करोड़ की लागत से मैथन जलापूर्ति योजना में एक अन्य पाइप भी जलापूर्ति के लिए लगाई जाएगी. इस कार्य के पूरा होने के बाद लोगों को 24 घंटे पानी मिलने लगेगी.

undefined

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में 12 वीं छात्र को अगवा कर पीटा, लोहे की रॉड से किया बार-बार हमला

सीपी सिंह, नगर विकास मंत्री
इधर, सूबे के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त में एक पानी का कनेक्शन देगी.

हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष
वहीं, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को आगाह किया कि बीजेपी के झांसे में न आएं. चुनाव में ये बड़ी-बड़ी बातें करेंगे और सत्ता में आने के बाद भूल जाएंगे.

धनबाद: झरिया समेत पूरा कोयलांचल पानी की समस्या से जूझ रहा है. हालत इतने खराब हैं कि कभी-कभी यहां के लोगों को पानी कितने दिनों में नसीब होगा, यह भी कह पाना मुश्किल होता है. इक्का-दुक्का सार्वजनिक नलों पर लोगों की भीड़ सुबह होते ही लगने लगती है.

पानी के लिए हलकान

लोग परेशान

पानी के लिए झरिया में लोग तीन से चार किलोमीटर का चक्कर लगाते हैं. पानी लेने आईं महिलाएं कहती हैं कि पैसे देने के बाद भी घर के नल में पानी नहीं आता. ऐसी सरकार को चुनाव में वोट नहीं देंगे.

चुनाव में वोट नहीं मिलेंगे
कोयलांचल के लोगों ने पानी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आंदोलन कर मेयर, स्थानीय सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. लोगों का कहना है कि सरकार जानती है कि अगर कोयलांचल की प्यासी जनता को पानी नहीं मिला तो उन्हें चुनाव में वोट नहीं मिलेंगे.

'24 घंटे पानी मिलने लगेगी'
नगर विकास सचिव अजय कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा अमृत जलापूर्ति योजना का शिलान्यास हो चुका है. इसका कार्यान्वयन भी तुरंत होगा. उन्होंने कहा कि झरिया के जिन क्षेत्रों में पाइप कनेक्शन नहीं जा पा रहा है उसके लिए 326 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया है, साथ ही 560 करोड़ की लागत से मैथन जलापूर्ति योजना में एक अन्य पाइप भी जलापूर्ति के लिए लगाई जाएगी. इस कार्य के पूरा होने के बाद लोगों को 24 घंटे पानी मिलने लगेगी.

undefined

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में 12 वीं छात्र को अगवा कर पीटा, लोहे की रॉड से किया बार-बार हमला

सीपी सिंह, नगर विकास मंत्री
इधर, सूबे के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त में एक पानी का कनेक्शन देगी.

हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष
वहीं, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को आगाह किया कि बीजेपी के झांसे में न आएं. चुनाव में ये बड़ी-बड़ी बातें करेंगे और सत्ता में आने के बाद भूल जाएंगे.

Intro:धनबाद।'ये प्यास है बड़ी' प्यास तो प्यास है।फिर चाहे पानी की प्यास हो या चुनाव में वोट की प्यास।कोयलांचल पानी के लिए प्यासी है।चुनावी माहौल में पानी की प्यास करोड़ो के शिलान्यास कर बीजेपी सरकार वोटों की प्यास बुझाने में जुटी है





Body:VO 01:-झरिया समेत पूरे कोयलांचल का इलाका पानी की समस्या जुझ रहा है।झरिया इलाके में पानी की और भी भयावह स्थित है।कभी कभी यहां के लोगों को उन्हें पानी कितने दिनों में नसीब होगा।यह कह पाना भी काफी मुश्किल भरा होता है। इक्का दुक्का सार्वजनिक नलों पर लोगों की भींड सुबह होने साथ ही होने लगती है।और फिर देखते ही देखते पानी के लिए लोगों की भींड यहां जुटने लगती है तीन से चार किलोमीटर चलकर लोग यहां पानी लेने के लिए आते हैं।पानी लेने महिलाएं कहती है कि पैसे देने के बाद भी घर के नल में पानी नही आता।ऐसी सरकार को चुनाव में वोट नही देने को बात महिलाएं कहती हैं।

BYTE 01:-RAJESH SHARMA, STHANIYA
BYTE 02:-STHANIYA MAHILA

VO 02:-कोयलांचल के लोगों ने पानी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आंदोलन कर मेयर स्थानीय सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया।बीजेपी सरकार भी कोयलांचल की जनता का मूड समझ चुकी है।सरकार जानती है कि यदि कोयलांचल की प्यासी जनता को पानी नही मिला तो उन्हें चुनाव में वोटों के प्यासे ही रहना पड़ेगा।चुनाव नजदीक जरूर है लेकिन इतनी जल्दी सभी को पानी तो नही मिल सकता।इसलिए अभी कोयलांचल वासियों को करोड़ों का सिर्फ शिलान्यास देखकर ही प्यास बुझानी पड़ेगी।नगर विकास सचिव अजय कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा अमृत जलापूर्ति योजना का शिलान्यास हो चुका है।इसका कार्यान्वयन भी तुरंत होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि झरिया के जिन क्षेत्रों पाइप कनेक्शन नही जा पा रहा है।उसके 326 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया है।साथ ही 560 करोड़ की लागत से मैथन जलापूर्ति योजना में एक अन्य पाइप भी जलापूर्ति के लिए लगायी जाएगी।इस कार्य के पूरा होने के बाद लोगो को 24 घन्टे पानी मिलने लगेगी

BYTE 03:-AJAY KUMAR,SACHIV,NAGAR VIKAS

VO 03:-सूबे के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त में एक पानी का कनेक्शन सरकार की ओर से लगाया जाएगा।

BYTE 04:-CP SINGH,MANTRI


VO 04:-वैसे भी सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीजेपी को जुमलों की सरकार कहती आयी है।हेमंत ने लोगों को आगाह किया कि बीजेपी के झांसे में न आए।चुनाव में ये बड़ी बड़ी बातें करेंगे और सत्ता में आने के बाद भूल जाएंगे।

BYTE 05:-HEMANT SOREN,EX CM



Conclusion:कोयलांचल के लोगों को भविष्य में पानी मिलेगा या सिर्फ शिलान्यास देखकर ही पानी की प्यास बुझानी पड़ेगी।क्या बीजेपी को वोटों की प्यास चुनाव में बुझ पाएगी या नही यह तो समय आने पर ही पता चल पाएगा।

नरेंद्र कुमार ईटीवी धनबाद
Last Updated : Feb 24, 2019, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.