धनबाद: झरिया समेत पूरा कोयलांचल पानी की समस्या से जूझ रहा है. हालत इतने खराब हैं कि कभी-कभी यहां के लोगों को पानी कितने दिनों में नसीब होगा, यह भी कह पाना मुश्किल होता है. इक्का-दुक्का सार्वजनिक नलों पर लोगों की भीड़ सुबह होते ही लगने लगती है.
लोग परेशान
पानी के लिए झरिया में लोग तीन से चार किलोमीटर का चक्कर लगाते हैं. पानी लेने आईं महिलाएं कहती हैं कि पैसे देने के बाद भी घर के नल में पानी नहीं आता. ऐसी सरकार को चुनाव में वोट नहीं देंगे.
चुनाव में वोट नहीं मिलेंगे
कोयलांचल के लोगों ने पानी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आंदोलन कर मेयर, स्थानीय सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. लोगों का कहना है कि सरकार जानती है कि अगर कोयलांचल की प्यासी जनता को पानी नहीं मिला तो उन्हें चुनाव में वोट नहीं मिलेंगे.
'24 घंटे पानी मिलने लगेगी'
नगर विकास सचिव अजय कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा अमृत जलापूर्ति योजना का शिलान्यास हो चुका है. इसका कार्यान्वयन भी तुरंत होगा. उन्होंने कहा कि झरिया के जिन क्षेत्रों में पाइप कनेक्शन नहीं जा पा रहा है उसके लिए 326 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया है, साथ ही 560 करोड़ की लागत से मैथन जलापूर्ति योजना में एक अन्य पाइप भी जलापूर्ति के लिए लगाई जाएगी. इस कार्य के पूरा होने के बाद लोगों को 24 घंटे पानी मिलने लगेगी.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में 12 वीं छात्र को अगवा कर पीटा, लोहे की रॉड से किया बार-बार हमला
सीपी सिंह, नगर विकास मंत्री
इधर, सूबे के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त में एक पानी का कनेक्शन देगी.
हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष
वहीं, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को आगाह किया कि बीजेपी के झांसे में न आएं. चुनाव में ये बड़ी-बड़ी बातें करेंगे और सत्ता में आने के बाद भूल जाएंगे.