ETV Bharat / city

भोलेनाथ का चमत्कार! मंदिर परिसर के हैंडपंप से 24 घंटे निकल रहा पानी - temple in Dhanbad

धनबाद में बाघमारा थाना क्षेत्र के एक मंदिर के पास एक हैंडपंप है. जहां से बिना के हैंड लगाए ही पानी खुद-ब-खुद पानी चौबीस घंटे निकल रहा है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए क्या है माजरा.

water-coming-out-24-hours-from-hand-pump-near-temple-in-dhanbad
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 8:20 PM IST

धनबादः वैसे तो चापाकल या हैंडपंप से पानी तभी आता है जब उसे हैंडल को चलाया जाए. लेकिन आपने ऐसा हैंडपंप देखा है, जिससे पानी धार बहती है वो भी बिना किसी मेहनत के. ऐसा ही एक हैंडपंप धनबाद में बाघमारा थाना क्षेत्र के लुतीपहाडी मोड़ के पास है. जहां से हर वक्त पानी खुद ही निकलता रहता है.

इसे भी पढ़ें- खराब हैंडपंप से निकलने लगा अचानक पानी, लोग हैरान

जिला में बाघमारा थाना क्षेत्र के लुतीपहाडी मोड़ में एक ऐसा चापाकल (हैंडपंप) है. जिससे 24 घंटे पानी अपने आप निकलता ही रहता ही है. इसे चलाने की जरूरत नही पड़ती है, पानी की धार चापाकल के चारों ओर से निकल रहा है. चंद कदम की दूरी पर एक और हैंडपंप है लेकिन उससे पानी नहीं निकलता है हैंडल चलाने के बाद भी उससे पानी की एक बूंद तक नहीं निकलती है. हैंडपंप से खुद पानी निकलने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

यहां से गुजरने वाला हर एक शख्स इस हैंडपंप को एक बार जरूर देखता है और ये सोचता है कि आखिर बिना की के चलाए इससे पानी निकल कैसे रहा है. हैंडपंप से खुद पानी निकलने को लेकर लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. क्योंकि इस चापाकल के ठीक सामने भगवान भोलेनाथ का मंदिर है. स्थानीय लोग इसे भगवान शिव का चमत्कार मानने लगे हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि ईश्वर की कृपा और चमत्कार को कोई नहीं समझ सकता है. आसपास दो हैंडपंप है, एक चापाकल से धारा प्रवाह पानी निकलता है तो पास के दूसरे हैंडपंप से उसे चलाने पर भी पानी का एक कतरा तक उसमें से नहीं गिरता. इसलिए लोग इसे चमत्कार और भोले बाबा की कृपा मान रहे हैं.

इस घटना को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मनीष कुमार ने बताया कि हैंडपंप से स्वतः पानी निकलने को टेक्निकल भाषा मे एक्यूफर कहा जाता है. यह अमूमन झारखंड में ही पाया जाता है. बिहार में इस तरह के मामले नहीं पाए जाते हैं, इसकी मुख्य वजह है कि पानी काफी अधिक मात्रा में पत्थरों के नीचे रहती है. दो पत्थरों के बीच बोरिंग करने के बाद यह पानी आसपास के दबाव के कारण हैंडपंप से ऊपर की ओर स्वतः ही निकलने लगता है.

इसे भी पढ़ें- प्यासी हथिनी ने हैंडपंप चलाकर बुझाई प्यास, देखें कितनी समझदार है रूपा

हैंडपंप से पानी निकलने की घटना को लेकर कुछ और लोगों का मानना है कि हालिया कुछ दिनों से लगातार बारिश की वजह से इलाके का जलस्तर बढ़ है, इस वजह से पानी खुद-ब-खुद हैंडपंप से निकलने लगा है. पानी का दबाव ज्यादा होने की वजह से पानी हैंडपंप की पाइप से खुद ऊपर आ रहा है और निकल रहा है. वो लोग इस घटना को चमत्कार मानने से इनकार करते हैं. लोग हैंडपंप से निकल रहे इस पानी का प्रयोग दूसरे कामों के लिए कर रहे हैं लेकिन पीने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

धनबादः वैसे तो चापाकल या हैंडपंप से पानी तभी आता है जब उसे हैंडल को चलाया जाए. लेकिन आपने ऐसा हैंडपंप देखा है, जिससे पानी धार बहती है वो भी बिना किसी मेहनत के. ऐसा ही एक हैंडपंप धनबाद में बाघमारा थाना क्षेत्र के लुतीपहाडी मोड़ के पास है. जहां से हर वक्त पानी खुद ही निकलता रहता है.

इसे भी पढ़ें- खराब हैंडपंप से निकलने लगा अचानक पानी, लोग हैरान

जिला में बाघमारा थाना क्षेत्र के लुतीपहाडी मोड़ में एक ऐसा चापाकल (हैंडपंप) है. जिससे 24 घंटे पानी अपने आप निकलता ही रहता ही है. इसे चलाने की जरूरत नही पड़ती है, पानी की धार चापाकल के चारों ओर से निकल रहा है. चंद कदम की दूरी पर एक और हैंडपंप है लेकिन उससे पानी नहीं निकलता है हैंडल चलाने के बाद भी उससे पानी की एक बूंद तक नहीं निकलती है. हैंडपंप से खुद पानी निकलने की घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

यहां से गुजरने वाला हर एक शख्स इस हैंडपंप को एक बार जरूर देखता है और ये सोचता है कि आखिर बिना की के चलाए इससे पानी निकल कैसे रहा है. हैंडपंप से खुद पानी निकलने को लेकर लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. क्योंकि इस चापाकल के ठीक सामने भगवान भोलेनाथ का मंदिर है. स्थानीय लोग इसे भगवान शिव का चमत्कार मानने लगे हैं. इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि ईश्वर की कृपा और चमत्कार को कोई नहीं समझ सकता है. आसपास दो हैंडपंप है, एक चापाकल से धारा प्रवाह पानी निकलता है तो पास के दूसरे हैंडपंप से उसे चलाने पर भी पानी का एक कतरा तक उसमें से नहीं गिरता. इसलिए लोग इसे चमत्कार और भोले बाबा की कृपा मान रहे हैं.

इस घटना को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मनीष कुमार ने बताया कि हैंडपंप से स्वतः पानी निकलने को टेक्निकल भाषा मे एक्यूफर कहा जाता है. यह अमूमन झारखंड में ही पाया जाता है. बिहार में इस तरह के मामले नहीं पाए जाते हैं, इसकी मुख्य वजह है कि पानी काफी अधिक मात्रा में पत्थरों के नीचे रहती है. दो पत्थरों के बीच बोरिंग करने के बाद यह पानी आसपास के दबाव के कारण हैंडपंप से ऊपर की ओर स्वतः ही निकलने लगता है.

इसे भी पढ़ें- प्यासी हथिनी ने हैंडपंप चलाकर बुझाई प्यास, देखें कितनी समझदार है रूपा

हैंडपंप से पानी निकलने की घटना को लेकर कुछ और लोगों का मानना है कि हालिया कुछ दिनों से लगातार बारिश की वजह से इलाके का जलस्तर बढ़ है, इस वजह से पानी खुद-ब-खुद हैंडपंप से निकलने लगा है. पानी का दबाव ज्यादा होने की वजह से पानी हैंडपंप की पाइप से खुद ऊपर आ रहा है और निकल रहा है. वो लोग इस घटना को चमत्कार मानने से इनकार करते हैं. लोग हैंडपंप से निकल रहे इस पानी का प्रयोग दूसरे कामों के लिए कर रहे हैं लेकिन पीने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 4, 2021, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.