धनबाद/बाघमारा: सरकार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में बाघमारा तेली युवा चहुंमुखी समिति ने काली मंदिर परिसर में प्रेसवार्ता किया. जिसमें समिति मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत का वोट फॉर नेशन मुहिम, अधिवक्ताओं ने कहा- वोट हमारा अधिकार है
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है. समिति सदस्यों ने बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लोगों को अपना मतदान जरूर करना चाहिए. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
वहीं, समिति सदस्यों ने बताया कि दानवीर भामाशाह जयंती अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में समाज के द्वारा मनाया जाता रहा है. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के कारण लोकसभा के रिजल्ट आने के बाद मनाया जाएगा.