ETV Bharat / city

धनबाद: तोपचांची में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के दौरान गयी जान, ग्रामीणों ने काटा बवाल - धनबाद में डॉक्टर के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

धनबाद के तोपचांची थाना में सोमवार को एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया. मामला बिगड़ता देख तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत करवाया.

villagers-protest-against-doctor-in-dhanbad
धनबाद में ग्रामीणों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 10:54 PM IST

धनबाद: जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के मतारी गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के क्रम में भीखलाल रजवार की मौत हो गई, जिसके बाद इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर इम्तियाज अंसारी के खिलाफ लोगों ने जमकर बवाल काटा. घटना की सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

मृतक की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि उनके पति भीखलाल रजवार को बदन में दर्द और बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर मो. इम्तियाज अंसारी को बुलाया गया, जिसके बाद उक्त डॉक्टर ने एक इंजेक्शन दिया और सलाइन का बोतल भी लगा दिया, लेकिन हालत सुधरने के बजाए और बिगड़ता गया. इतना ही नहीं सलाइन की बोतल वाले पाइप में ब्लड आ गया. स्थिति बिगड़ता देख उसे आनन-फानन में कतरास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने भीखलाल रजवार को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: गरीब सवर्णों के आरक्षण मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, आदेश सुरक्षित

वापस लौटने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ जमकर बवाल काटा. मृतक की पत्नी संगीता देवी के बयान पर तोपचांची थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेजा जाएगा.

धनबाद: जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के मतारी गांव में एक झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के क्रम में भीखलाल रजवार की मौत हो गई, जिसके बाद इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर इम्तियाज अंसारी के खिलाफ लोगों ने जमकर बवाल काटा. घटना की सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

मृतक की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि उनके पति भीखलाल रजवार को बदन में दर्द और बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर मो. इम्तियाज अंसारी को बुलाया गया, जिसके बाद उक्त डॉक्टर ने एक इंजेक्शन दिया और सलाइन का बोतल भी लगा दिया, लेकिन हालत सुधरने के बजाए और बिगड़ता गया. इतना ही नहीं सलाइन की बोतल वाले पाइप में ब्लड आ गया. स्थिति बिगड़ता देख उसे आनन-फानन में कतरास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने भीखलाल रजवार को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: गरीब सवर्णों के आरक्षण मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, आदेश सुरक्षित

वापस लौटने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ जमकर बवाल काटा. मृतक की पत्नी संगीता देवी के बयान पर तोपचांची थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.