धनबादः शहर में सब्जी से लोड एक पिकअप वैन बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन के जरिए वैन को उठाकर थाना लाया गया है.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 173
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल से झारखंड आ रही सब्जी से लोड पिकअप वैन अनियंत्रित होकर निरसा के सिनेमा मोड़ के समीप पलट गई. वैन में लोड सारी सब्जियां सड़क पर बिखर गईं, जिससे थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई.
हालांकि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई. पुलिस द्वारा क्रेन मंगवाकर वैन को ठीक किया गया. सड़क पर बिखरी सब्जियों को वैन में रखवाकर उसे थाना लाया गया है. वैन चला रहे ड्राइवर ने बताया कि सामने से ट्रक आ रहा था. ब्रेक मारने के बाद गाड़ी नहीं रुक सकी, जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. वह भूली के लिए सब्जी ले जाया जा रहा था. हालांकि इस घटना किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. ड्राइवर के अलावा पिकअप वैन में सवार अन्य दो लोगों को हल्की चोटें आई है.