ETV Bharat / city

UPSC Result: धनबाद के 6 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, यश जालूका ने चौथा स्थान लाकर रचा इतिहास - Dr. Apala Mishra

संघ लोक सेवा आयोग फाइनल परीक्षा परिणामों में धनबाद के अभ्यर्थियों का बोलबाला रहा. यहां के 6 अभ्यर्थियों ने सफलता का परचम लहराकर ये साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं.

Dr. Apala Mishra
डॉक्टर अपाला मिश्रा
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 12:44 PM IST

धनबाद: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) फाइनल परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गयी है. यूपीएससी की परीक्षा में धनबाद 6 के छात्रों ने परचम लहराया है. झरिया के यश जालूका को चौथा स्थान मिला है. वहीं धनबाद की बेटी अपाला मिश्रा ने 9वीं रैंक हासिल की. यूपीएससी टॉप-10 में धनबाद के बेटे और बेटी की कामयाबी पर पूरा कोयलांचल गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

ये भी पढ़ें- UPSC Result 2020: 55वां रैंक हासिल कर हजारीबाग के उत्कर्ष ने रचा इतिहास, कहा- सफलता के लिए शॉर्टकट से रहें दूर

भारत में झरिया का नाम रौशन

यूपीएससी परीक्षा में चौथा रैंक हासिल कर यश जालूका ने पूरे भारत में झरिया का नाम रौशन किया है. यश के पिता मनोज जालूका लोहा व्यवसायी है जबकि उनके बड़े भाई का भी अपना राशन दुकान है. यश की प्रारंभिक पढ़ाई धनबाद में ही हुई है. उन्होंने डी-नोबिली, डिगवाडीह से 8वीं और संत जेवियर स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी की है. बोकारो में 12वीं की पढ़ाई समाप्त करने के बाद वे दिल्ली चले गए. दिल्ली में उन्होंने बीकॉम किया उसके बाद मास्टर की डिग्री हासिल की. दिल्ली में ही रहकर वे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे जिसमें उन्होंने चौथा रैंक लाकर बड़ी सफलता हासिल की है.

Dr. Apala Mishra eats sweets from mother
मां से मिठाई खाती डॉक्टर अपाला मिश्रा

धनबाद की बेटी को 9वां रैंक

यूपीएससी परीक्षा परिणाम में धनबाद की बेटी डॉक्टर अपाला मिश्रा ने 9वां रैंक हासिल किया. अपाला रिटायर कर्णल अमिताभ मिश्रा और डॉक्टर अल्पना मिश्रा की बेटी हैं. अपाला ने 10वीं तक की पढ़ाई देहरादून के एन मैरी स्कूल में पूरी की है. इसके बाद उनकी पढ़ाई डीपीएस रोहिनी से हुआ.आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस हैदराबाद से डेनटिस्ट की पढ़ाई पूरी की. अपाला को यूपीएसी परीक्षा में तीन प्रयासों के बाद सफलता मिली है.

Dr. Apala Mishra eats sweets from mother
खुशी मनाते दलजीत के परिजन.

UPSC में धनबाद के 6 धाकड़

यूपीएससी 2020 के रिजल्ट में धनबाद के 6 युवाओं ने जिले का नाम रौशन किया है. यश जालूका, डॉक्टर अपाला को जहां टॉप-10 में शामिल हुई. वहीं बाघमारा से शुभम खंडेलवाल को 133वीं रैंक, मुनीडीह से सौरभ सिंह 411 रैंक, कुमारधुबी से आकाश शर्मा 524 रैंक और सरायढ़ेला से अविनाश कुमार को 190वां रैंक मिला है.

झारखंड का शानदार प्रदर्शन

यूपीएससी-2020 के परीक्षा परिणाम में पूरे झारखंड के लड़कों का शानदार प्रदर्शन रहा. धनबाद से 6 लड़के जहां सफल रहे वहीं हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार 55वां को रैंक, शुभम मोहन को 196वां रैंक, अभिनव कुमार को 360वां रैंक, भावना कुमारी को 376वां रैंक और दुमका के दलजीत कुमार को 114वां रैंक मिला है. दलजीत की यूपीएससी परीक्षा में सफलता के बाद पूरे दुमका में खुशी का माहौल है.

upsc exam
दलजीत कुमार, 114वां रैंक

ये भी पढ़ें- सिविल सेवा परीक्षा में झारखंड के अभ्यर्थियों का भी बेहतर प्रदर्शन, हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार को मिला 55वां रैंक

यूपीएससी में दूसरी बार सफलता

दलजीत को यूपीएससी में दूसरी बार सफलता मिली है. पहली बार उन्हें एलाइड सर्विस मिली थी और अभी वे आइआरटीएस में 2018 से सर्विस कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल के आद्रा में पोस्टेड हैं. पढ़ाई में शुरुआत से ही तेजतर्रार रहे दलजीत रसिकपुर दुधानी मार्ग में रहनेवाले तपेश्वर दास और सुजाता देवी के पुत्र हैं. उन्होंने श्रीरामकृष्ण आश्रम स्कूल दुधानी से मैट्रिक और एसपी कॉलेज दुमका से इंटर की पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने आईआईटी रूड़की से बीटेक की फिर यूपीएससी की तैयारी में लग गए और दो बार सफलता हासिल की.

धनबाद: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) फाइनल परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गयी है. यूपीएससी की परीक्षा में धनबाद 6 के छात्रों ने परचम लहराया है. झरिया के यश जालूका को चौथा स्थान मिला है. वहीं धनबाद की बेटी अपाला मिश्रा ने 9वीं रैंक हासिल की. यूपीएससी टॉप-10 में धनबाद के बेटे और बेटी की कामयाबी पर पूरा कोयलांचल गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

ये भी पढ़ें- UPSC Result 2020: 55वां रैंक हासिल कर हजारीबाग के उत्कर्ष ने रचा इतिहास, कहा- सफलता के लिए शॉर्टकट से रहें दूर

भारत में झरिया का नाम रौशन

यूपीएससी परीक्षा में चौथा रैंक हासिल कर यश जालूका ने पूरे भारत में झरिया का नाम रौशन किया है. यश के पिता मनोज जालूका लोहा व्यवसायी है जबकि उनके बड़े भाई का भी अपना राशन दुकान है. यश की प्रारंभिक पढ़ाई धनबाद में ही हुई है. उन्होंने डी-नोबिली, डिगवाडीह से 8वीं और संत जेवियर स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी की है. बोकारो में 12वीं की पढ़ाई समाप्त करने के बाद वे दिल्ली चले गए. दिल्ली में उन्होंने बीकॉम किया उसके बाद मास्टर की डिग्री हासिल की. दिल्ली में ही रहकर वे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे जिसमें उन्होंने चौथा रैंक लाकर बड़ी सफलता हासिल की है.

Dr. Apala Mishra eats sweets from mother
मां से मिठाई खाती डॉक्टर अपाला मिश्रा

धनबाद की बेटी को 9वां रैंक

यूपीएससी परीक्षा परिणाम में धनबाद की बेटी डॉक्टर अपाला मिश्रा ने 9वां रैंक हासिल किया. अपाला रिटायर कर्णल अमिताभ मिश्रा और डॉक्टर अल्पना मिश्रा की बेटी हैं. अपाला ने 10वीं तक की पढ़ाई देहरादून के एन मैरी स्कूल में पूरी की है. इसके बाद उनकी पढ़ाई डीपीएस रोहिनी से हुआ.आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस हैदराबाद से डेनटिस्ट की पढ़ाई पूरी की. अपाला को यूपीएसी परीक्षा में तीन प्रयासों के बाद सफलता मिली है.

Dr. Apala Mishra eats sweets from mother
खुशी मनाते दलजीत के परिजन.

UPSC में धनबाद के 6 धाकड़

यूपीएससी 2020 के रिजल्ट में धनबाद के 6 युवाओं ने जिले का नाम रौशन किया है. यश जालूका, डॉक्टर अपाला को जहां टॉप-10 में शामिल हुई. वहीं बाघमारा से शुभम खंडेलवाल को 133वीं रैंक, मुनीडीह से सौरभ सिंह 411 रैंक, कुमारधुबी से आकाश शर्मा 524 रैंक और सरायढ़ेला से अविनाश कुमार को 190वां रैंक मिला है.

झारखंड का शानदार प्रदर्शन

यूपीएससी-2020 के परीक्षा परिणाम में पूरे झारखंड के लड़कों का शानदार प्रदर्शन रहा. धनबाद से 6 लड़के जहां सफल रहे वहीं हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार 55वां को रैंक, शुभम मोहन को 196वां रैंक, अभिनव कुमार को 360वां रैंक, भावना कुमारी को 376वां रैंक और दुमका के दलजीत कुमार को 114वां रैंक मिला है. दलजीत की यूपीएससी परीक्षा में सफलता के बाद पूरे दुमका में खुशी का माहौल है.

upsc exam
दलजीत कुमार, 114वां रैंक

ये भी पढ़ें- सिविल सेवा परीक्षा में झारखंड के अभ्यर्थियों का भी बेहतर प्रदर्शन, हजारीबाग के उत्कर्ष कुमार को मिला 55वां रैंक

यूपीएससी में दूसरी बार सफलता

दलजीत को यूपीएससी में दूसरी बार सफलता मिली है. पहली बार उन्हें एलाइड सर्विस मिली थी और अभी वे आइआरटीएस में 2018 से सर्विस कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल के आद्रा में पोस्टेड हैं. पढ़ाई में शुरुआत से ही तेजतर्रार रहे दलजीत रसिकपुर दुधानी मार्ग में रहनेवाले तपेश्वर दास और सुजाता देवी के पुत्र हैं. उन्होंने श्रीरामकृष्ण आश्रम स्कूल दुधानी से मैट्रिक और एसपी कॉलेज दुमका से इंटर की पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने आईआईटी रूड़की से बीटेक की फिर यूपीएससी की तैयारी में लग गए और दो बार सफलता हासिल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.