धनबादः पंचायत चुनाव कार्य में लगे वाहनों और उसके चालकों को गोल्फ ग्राउंड में रखने की व्यवस्था की गई. लेकिन गोल्फ ग्राउंड में कोई व्यवस्था नहीं की गई है. मूलभूत सुविधा नहीं मिलने से नाराज वाहन के चालकों ने हंगामा किया. प्रदर्शनकारी चालकों ने कहा कि ग्राउंड में नहीं पीने के पानी और नहीं शौचालय की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि चिलचिलाती गर्मी में खुले आसमान के नीचे दिन-रात बिता रहे हैं. इससे कई चालकों की तबीयत खराब हो गई है. इसके बावजूद मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Panchayat Election: धनबाद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी
पंचायत चुनाव को लेकर 350 वाहनों को गोल्फ ग्राउंड में खड़े किए गए हैं. इसके साथ ही प्रत्येक वाहन के चालक और उपचालक हैं. प्रशासन के आदेशानुसार वाहन चालक मतदान कर्मियों को लाते और ले जाते हैं. लेकिन ग्राउंड में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से इधर उधर भटकना पड़ रहा है.
वाहन चालक राजू सिंह ने बताया कि सुबह से पीने के पानी की समस्या है. नगर निगम के टैंकर खड़ी है. लेकिन टैंकर में पानी नहीं है. स्थिति यह है चालकों को पानी बाहर से खरीद कर पीना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ग्राउंड में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं की गई है. चालक ने कहा कि ग्राउंड में टेंट की भी व्यवस्था नहीं की गई है. इससे कई चालक लू लगने से बीमार हो गए हैं. बीमार होने की स्थिति में मेडिलक की भी व्यवस्था नहीं की गई है.