धनबाद: जिला के एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में 75 साल के अशोक कुमार सिन्हा नाम के मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.
मृतक के पुत्र धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि उनके पिता अशोक सिन्हा ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. जिसका इलाज पिछले कुछ दिनों से एक निजी अस्पताल में चल रहा था. निजी अस्पताल ने उन्हें एसएनएमएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें एसएनएमएमसीएच अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इमरजेंसी वार्ड में वह छटपटाते रहे लेकिन किसी डॉक्टर ने उन्हें हाथ तक नहीं लगाया, जिसके कारण पिता की मौत हुई है.
ये भी पढ़े- कृषि कानून के विरोध में विपक्षी पाटियों ने एनएच 31 को किया जाम, कहा- काला कानून लेकर आई है मोदी सरकार
एसएनएमएमसीएच अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार चौधरी ने पूरे मामले पर बातचीत करते हुए कहा कि मरीज के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे इसीजी किया गया था. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में लाने के पहले ही मरीज की मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने मरीज का ईसीजी किया गया था.