धनबाद: बीसीसीएल एरिया 3 के असंगठित कोयला मजदूरों ने स्थानीय प्रबंधन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. गोविंदपुर महाप्रबंधक कार्यालय के सामने इंटक के नेतृत्व में असंगठित मजदूरों ने एक दिवसीय धरना दिया, जिसका नेतृत्व कांग्रेस नेता रोहित यादव ने किया.
इंटक नेता ओपी लाल ने अपने संबोधन के दौरान असंगठित मजदूरों को नियमित काम, सेल पीकर काम में उचित मजदूरी देने सहित 21 सूत्री मांग का जिक्र किया. उन्होंने स्थानीय प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि हम अपने मजदूर भाइयों के हक की लड़ाई में हमेशा साथ हैं.
ये भी पढ़ें- BCCL एरिया में भूधंसान और जहरीले गैस के रिसाव से लोग परेशान, प्रबंधन है बेसुध
इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय मजदूरों से भी आग्रह किया कि वो अपने आंदोलन को संयम के साथ आगे बढ़ाएं. इंटक नेता ओपी लाल ने सभी मांग पर 15 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगे पूरी नहीं होंगी तो आंदोलन उग्र होगा.