निरसा, धनबाद: निरसा मैथन एनएच-2 पर एलपीजी टैंकर और बाइक में टक्कर हो गई. दुर्घटना में दो यवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक घायल है. मृतक की पहचान मैथन रांची कॉलोनी निवासी ऋतु राम और मुकेश राम के रूप में की गई है.
2 की मौत
बता दें कि दुर्घटना में उमेश प्रकाश नाम का युवक बाल-बाल बच गया. तीनों दोस्त बीती रात बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप तेल लेने जा रहे थे. एलपीजी ट्रक की चपेट में आने से घटना घटी. घटना के संबंध में मृतक की बहन ने बताया कि बीती शाम तीनों दोस्त बर्थ डे के नाम पर घर के बागान में खाना-पीना कर रहे थे. उसके बाद कब तीनों घर से निकले पता ही नहीं चला.
ये भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज बना छात्रों का नामांकन करवाने वाले दो गिरफ्तार, हर स्टूडेंट से लेते थे 20 हजार
चालक फरार
वहीं, घायल उमेश प्रकाश ने बताया कि वे तीनों दोस्त एनएच-2 के रास्ते मैथन मुकुल पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने जा रहे थे, तभी अचानक एलपीजी टैंकर आया और मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिससे दोनों दोस्त सड़क पर गिर गए और ट्रक चालक उसे रोंदते हुए फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- TOP 10 NEWS: आज दिनभर इन 10 खबरों पर रहेगी नजर
जांच शुरू
वहीं, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता मैथन थाना पहुंचकर घटना की जानकारी ली. फिलहाल मैथन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर धनबाद पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.