धनबाद: जिले के मैथन थाना प्रभारी के नेतृत्व में बीती रात मैथन रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान मवेशीयों से लदे दो वाहन को जब्त किया गया. वहीं मौके पर पहुंचे धनबाद के एसडीपीओ वाहनों का निरिक्षण कर मामले की छीनबीन में जुट गए.
जांच के दौरान पाया गया कि वाहन में दर्जनों मवेश को लादा गया है. जहां एक वाहन में 22 और दूसरे वाहन में 28 मवेशी हैं. मवेशी में से अधिकतर दुधारू दिख रहे हैं और साथ में उनके बच्चे भी हैं. जांच के दौरान प्रभारी ने दोनों वाहन के कागजात लाने को कहा जिसमें एक वाहन कागज दिखाए पर दूसरे वाहन का कागज प्रस्तुत नहीं किया जा सका. वहीं मौके पर पहुंचे निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने वाहनों का निरीक्षण किया और मामले की छानबीन कर रहे हैं. एसडीपीओ कुशवाहा ने बताया कि कागजात की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी.
ये भी देखें- अवैध शराब के अड्डे पर की गई छापेमारी, शराब की कई बोतल और पाउच बरामद
बता दें कि सभी पशुओं को उत्तर प्रदेश और बिहार से बड़ी वाहनों में ठूस कर बड़े वाहनों के जरिए पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल ले जाया जाता है. जबकि इस तरह से दूसरे राज्यों में ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसके बावजूद भी निरसा और मैथन होते हुए पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल प्रतिदिन दर्जनों मवेशी लदे वाहनों को टपाया जाता है, जिसमें एक बहुत बड़ा सिंडिकेट कार्य कर रहा है, जो कि मोटी रकम कमाई कर रहा है. वहीं, इसमें खादी और खाकी की संलिप्ता हैं जिसके कारण इस क्षेत्र में मवेशी तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है.