धनबादः आसनसोल रेलमंडल के बाराकर कुमारधुबी स्टेशन के बीच अप लाइन पर मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. यह कार्य 28 अगस्त को पूरा किया जाएगा. इसको लेकर इस रेलखंड पर मेगा पावर ब्लॉक किया गया है. इससे दो एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे अधिकारी ने कहा कि मेगा ब्लॉक एक दिन के लिए किया गया है.
इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव
️17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 28 अगस्त को सालानपुर से आसनसोल, बर्नपुर, जयचंडी पहाड़, भोजुडीह, बोकारो स्टील सिटी होकर चलेगी.
11448 हावड़ा-जबलपुर शक्ति पुंज एक्सप्रेस 28 अगस्त को आसनसोल से बर्नपुर, जयचंडी पहाड़, भोजुडीह, महुदा और चंद्रपुरा होकर चलेगी.
️03546/03545 गया-आसनसोल-गया मेमू 28 अगस्त को गया से धनबाद तक आएगी.
️03555 आसनसोल-बरकाकाना मेमू 28 अगस्त को 90 मिनट की देरी से आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी.