ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बाराकर कुमारधुबी रेलखंड पर 28 अगस्त को मेगा ब्लॉक से कई ट्रेनों के रूट में किया बदलाव

आसनसोल रेलमंडल के बाराकर कुमारधुबी स्टेशन के बीच मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. इसको लेकर 28 अगस्त को मेगा ब्लॉक किया जाएगा. इससे दो ट्रेनों के रूट में बदला किया गया है.

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:24 PM IST

Barakar Kumardhubi railway line
बाराकर कुमारधुबी रेलखंड पर 28 अगस्त को मेगा ब्लॉक से कई ट्रेनों के रूट में किया बदलाव

धनबादः आसनसोल रेलमंडल के बाराकर कुमारधुबी स्टेशन के बीच अप लाइन पर मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. यह कार्य 28 अगस्त को पूरा किया जाएगा. इसको लेकर इस रेलखंड पर मेगा पावर ब्लॉक किया गया है. इससे दो एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे अधिकारी ने कहा कि मेगा ब्लॉक एक दिन के लिए किया गया है.

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

️17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 28 अगस्त को सालानपुर से आसनसोल, बर्नपुर, जयचंडी पहाड़, भोजुडीह, बोकारो स्टील सिटी होकर चलेगी.
11448 हावड़ा-जबलपुर शक्ति पुंज एक्सप्रेस 28 अगस्त को आसनसोल से बर्नपुर, जयचंडी पहाड़, भोजुडीह, महुदा और चंद्रपुरा होकर चलेगी.
️03546/03545 गया-आसनसोल-गया मेमू 28 अगस्त को गया से धनबाद तक आएगी.
️03555 आसनसोल-बरकाकाना मेमू 28 अगस्त को 90 मिनट की देरी से आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी.

धनबादः आसनसोल रेलमंडल के बाराकर कुमारधुबी स्टेशन के बीच अप लाइन पर मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. यह कार्य 28 अगस्त को पूरा किया जाएगा. इसको लेकर इस रेलखंड पर मेगा पावर ब्लॉक किया गया है. इससे दो एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे अधिकारी ने कहा कि मेगा ब्लॉक एक दिन के लिए किया गया है.

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

️17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 28 अगस्त को सालानपुर से आसनसोल, बर्नपुर, जयचंडी पहाड़, भोजुडीह, बोकारो स्टील सिटी होकर चलेगी.
11448 हावड़ा-जबलपुर शक्ति पुंज एक्सप्रेस 28 अगस्त को आसनसोल से बर्नपुर, जयचंडी पहाड़, भोजुडीह, महुदा और चंद्रपुरा होकर चलेगी.
️03546/03545 गया-आसनसोल-गया मेमू 28 अगस्त को गया से धनबाद तक आएगी.
️03555 आसनसोल-बरकाकाना मेमू 28 अगस्त को 90 मिनट की देरी से आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.