धनबादः दो शिक्षकों की ओर से नाबालिग छात्रा से छेड़खानी (Molesting Minor Girl) का मामला समाना आया है. मामला सिंदरी के एक स्कूल का है. यहां अध्यनरत एक नाबालिग छात्रा ने संगीत शिक्षक शोभाराम मांझी और कंप्यूटर शिक्षक सत्येंद्र तिवारी पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सिंदरी थाना में शिकायत की है.
इसे भी पढ़ें- फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़, सोती रही पुलिस
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO ACT) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार और उपप्राचार्य रंजना सिंह पर मामले को लेकर कार्रवाई नहीं करने और धमकी देने का मामला थाना में दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इधर स्कूल प्रबंधन ने दोनों आरोपी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. साथ ही स्कूल प्रबंधन की ओर से एक टीम गठित कर दी गई है, जो इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट सौंपेगी.
जानकारी देते प्रिंसिपल और थाना प्रभारी पीड़िता ने अपनी माता से संगीत शिक्षक शोभाराम मांझी और सत्येंद्र तिवारी की ओर से की गयी छेड़खानी की घटना की जानकारी दी. छात्रा ने अपनी मां को बताया कि स्कूल में सीढ़ियों के नीचे और क्लास रूम में गलत नीयत से शिक्षकों ने हाथ पकड़ा. मामले की शिकायत प्राचार्य और उप प्राचार्य से करने पर उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उल्टे उनकी ओर से मामले को उजागर नहीं करने की धमकी दी गयी.छात्रा की पूरी बात सुनने के बाद उसकी मां स्कूल पहुंची. प्राचार्य और उप प्रचार्य से कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई नहीं करने पर पीड़िता की मां ने सिंदरी थाना में चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच के लिए तीन महिला शिक्षक और एक सेवानिवृत्त शिक्षक की टीम गठित कर दी गयी है.सिंदरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद (Sindri police station in-charge Suresh Prasad) ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत दोनों आरोपी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही प्राचार्य और उप प्राचार्य के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.