धनबाद: जिले की गोविंदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त करने में सफलता हाथ लगी है. ट्रक से लगभग 200 पेटी अवैध शराब को पुलिस ने बरामद किया है, साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ट्रक से ले जा रहे थे शराब
जीटी रोड के रास्ते अवैध शराब का काला कारोबार चलता रहता है. जब से बिहार में शराबबंदी की गई है, उसी समय से जीटी रोड के रास्ते बंगाल से बिहार भारी मात्रा में शराब ले जाया जाता है. बीते 8 दिन पहले ही गोविंदपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया था और 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. वहीं बुधवार को एक बार फिर से गोविंदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने लगभग 200 पेटी शराब बरामद की है और ट्रक के चालक और खलासी सहित एक अन्य व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अवैध शराब कारोबारी ट्रक को तिरपाल से ढक कर ले जा रहे थे, ताकि पुलिस को इसकी भनक ना लगे.
वहीं इस पूरे मामले में धनबाद के सिटी एसपी सह प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि पुलिस लगातार इस प्रकार की छापेमारी अभियान जारी रखेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है.