धनबाद: वासेपुर के गैंगस्टर शेरू खान की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों का नाम अमित कुमार और राजेश कुमार है. दोनों धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया के रहनेवाले हैं.
27 नवंबर की वारदात
सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि 27 नवंबर को शेरू खान और आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान शेरू खान जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आई. सिटी एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह जमीन को लेकर रंगदारी मांगने का मामला है.
ये भी पढ़ें- रेप- मर्डर केस: देशभर में आक्रोश, रांची से हैदराबाद शर्मसार
एक जिंदा गोली और खोखा बरामद
एसपी ने बताया कि शेरू खान जमीन को लेकर रंगदारी मांगने का प्रयास कर रहा था. जिसमें यह घटना घटी है. उन्होंने कहा कि इस दौरान फायरिंग भी की गई है. एक जिंदा गोली और एक खोखा भी बरामद हुआ है. शेरू खान को गोली लगी है या नहीं यह मालूम नहीं चल सका है.