धनबाद: बाघमारा के कतरास थाना क्षेत्र के मानसिंहकूरवा तालाब में डूबने से पिछरी निवासी 6 वर्षीय विवेक और कोलमुरना निवासी 7 वर्षीय परी कुमारी की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ग्रामीणों की सहयोग से दोनों को तालाब से बाहर निकालकर आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. घटना की खबर पाकर जिप सदस्य सुभाष राय मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.
ये भी पढ़ें- 13 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, नई तकनीक का इस्तेमाल कर करते थे ठगी
पूरे गांव में मातम
दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे. नहाने के दौरान ही गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम है.