धनबाद: जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपड़ा कॉलोनी में उस समय मातम पसर गया, जब तालाब में नहाने के दौरान दो लड़कों की मौत हो गई. खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. भारी संख्या में लोग कॉलोनी में जमा हो गए. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक निरसा थाना क्षेत्र के चोपड़ा कॉलोनी के 9 लड़के पास के एक तालाब में नहाने गए थे. जिनमें से 2 लड़कों 17 वर्षीय सुमित और 18 वर्षीय अभिषेक की डूबने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में एक साथ बीमार हुए 48 छात्र, संक्रमित बच्चों को एक सप्ताह तक अलग रखने की सलाह
बता दें कि अभिषेक दुर्गापुर में रहकर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और होली को लेकर घर आया हुआ था, जबकि सुमित निरसा स्थित एसजीएम कॉलेज में 12वीं का छात्र था. डूबने से मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह पूरे निरसा में फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया.