ETV Bharat / city

जब सड़क पर बहने लगी सरसों तेल, कोई बाल्टी, तो कई गैलन लेकर पहंचा लूटने - mustard oil

सरसों के तेल से भरे टैंकर में एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टैंकर में छेट होने से हजारों लीटर तेल बर्बाद हो गए. मामले की सूचना मिलते ही स्थानील लोगों ने भी जबरन तेल की लूट करते रहे.

सरसों तेल से भरे टैंकर और ट्रक में टक्कर
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 9:57 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 10:05 PM IST

धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित जोड़ा पीपल इलाके में शाम के 5 बजे करीब सरसों तेल से भरे टैंकर में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टैंकर में छेद होने के कारण तेल बाहर गिरने लगा. हादसे के बाद सरसों का तेल गिरता देख आस-पास के लोग तेल लूटने के लिए जमा हो गए.

सरसों तेल से भरे टैंकर और ट्रक में टक्कर

जानकारी के अनुसार सरसों के तेल से भरा टैंकर संख्या एनएल 01के 4316 राजस्थान से कोलकाता की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने टैंकर में टक्कर मार दी. जिससे टैंकर की टंकी में छेद हो गया. ड्राइवर पेरू यादव ने टंकी में हुए छेद को कपड़े से बंद कर दिया था. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने जबरन टंकी के छेद में लगे हुए कपड़े को निकाल कर तेल की लूटपाट शुरू कर दी.

वहीं, ड्राइवर बार-बार ग्रामीणों से तेल न लूटने को लेकर मिन्नतें करता रहा. लेकिन ग्रामीणों ने उसकी एक न सुनी. आलम यह था कि लोग बाल्टी, गैलन, बोतल और घरेलू बर्तनों से तेल की लूटते रहे.

वहीं, मामले की जानकारी स्थानीय बरवाअड्डा थाने को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाया उसके बाद टंकी के छेद को बंद किया गया. पुलिस टैंकर को थाने ले आई. ड्राइवर ने बताया कि इस घटना में लाखों रुपए के सरसों तेल का नुकसान हुआ है.

धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित जोड़ा पीपल इलाके में शाम के 5 बजे करीब सरसों तेल से भरे टैंकर में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टैंकर में छेद होने के कारण तेल बाहर गिरने लगा. हादसे के बाद सरसों का तेल गिरता देख आस-पास के लोग तेल लूटने के लिए जमा हो गए.

सरसों तेल से भरे टैंकर और ट्रक में टक्कर

जानकारी के अनुसार सरसों के तेल से भरा टैंकर संख्या एनएल 01के 4316 राजस्थान से कोलकाता की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने टैंकर में टक्कर मार दी. जिससे टैंकर की टंकी में छेद हो गया. ड्राइवर पेरू यादव ने टंकी में हुए छेद को कपड़े से बंद कर दिया था. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने जबरन टंकी के छेद में लगे हुए कपड़े को निकाल कर तेल की लूटपाट शुरू कर दी.

वहीं, ड्राइवर बार-बार ग्रामीणों से तेल न लूटने को लेकर मिन्नतें करता रहा. लेकिन ग्रामीणों ने उसकी एक न सुनी. आलम यह था कि लोग बाल्टी, गैलन, बोतल और घरेलू बर्तनों से तेल की लूटते रहे.

वहीं, मामले की जानकारी स्थानीय बरवाअड्डा थाने को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाया उसके बाद टंकी के छेद को बंद किया गया. पुलिस टैंकर को थाने ले आई. ड्राइवर ने बताया कि इस घटना में लाखों रुपए के सरसों तेल का नुकसान हुआ है.




मदद की जगह तेल टैंकर से ग्रामीणों ने की जमकर लूटपाट।।


धनबाद। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित जोड़ा पीपल में तकरीबन शाम 5:00 बजे के करीब सरसों तेल टैंकर संख्या एनएल 01के 4316 राजस्थान से कोलकाता की ओर जा रही थी इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने टैंकर में टक्कर मार दी जिससे टैंकर की टंकी में छेद हो गया। ड्राइवर पेरू यादव द्वारा टंकी में हुए छेद को कपड़े से बंद कर दिया गया। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने जबरन टंकी के छेद में लगे हुए कपड़े को निकाल कर  तेल की लूटपाट शुरू कर दी। ड्राइवर के बार बार ग्रामीणों से मिन्नतें करता रहा ग्रामीण लूटपाट ना करें  लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी कोई बाल्टी से तो कोई गैलन बोतल और घरेलू बर्तनों से तेल की लूटपाट करते रहे। वहीं मामले की जानकारी स्थानीय बरवाअड्डा थाने को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाया उसके बाद बातें हुए तेल को बंद किया गया। पुलिस टैंकर को थाने ले आई। ड्राइवर ने बताया कि इस घटना में लाखों रुपए के सरसों तेल का नुकसान हुआ है
 
बाईट -पेरु यादव -ड्राइवर 


Last Updated : Apr 10, 2019, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.