धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित जोड़ा पीपल इलाके में शाम के 5 बजे करीब सरसों तेल से भरे टैंकर में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टैंकर में छेद होने के कारण तेल बाहर गिरने लगा. हादसे के बाद सरसों का तेल गिरता देख आस-पास के लोग तेल लूटने के लिए जमा हो गए.
जानकारी के अनुसार सरसों के तेल से भरा टैंकर संख्या एनएल 01के 4316 राजस्थान से कोलकाता की ओर जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने टैंकर में टक्कर मार दी. जिससे टैंकर की टंकी में छेद हो गया. ड्राइवर पेरू यादव ने टंकी में हुए छेद को कपड़े से बंद कर दिया था. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने जबरन टंकी के छेद में लगे हुए कपड़े को निकाल कर तेल की लूटपाट शुरू कर दी.
वहीं, ड्राइवर बार-बार ग्रामीणों से तेल न लूटने को लेकर मिन्नतें करता रहा. लेकिन ग्रामीणों ने उसकी एक न सुनी. आलम यह था कि लोग बाल्टी, गैलन, बोतल और घरेलू बर्तनों से तेल की लूटते रहे.
वहीं, मामले की जानकारी स्थानीय बरवाअड्डा थाने को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाया उसके बाद टंकी के छेद को बंद किया गया. पुलिस टैंकर को थाने ले आई. ड्राइवर ने बताया कि इस घटना में लाखों रुपए के सरसों तेल का नुकसान हुआ है.