धनबाद: निरसा के मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) में कोयला ढुलाई में लगे हाइवा के परिचालन को निरसा के खुशरी मोड़ के पास पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है. आस-पास के क्षेत्रों में पानी छिड़काव और साफ सफाई नहीं कराए जाने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
इसे भी पढे़ं: उपायुक्त और नगर निकाय पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश
इस वजह से आस-पास के रहने वाले लोगों को धूल गंदगी का सामना करना पड़ता है. धूल गंदगी से सभी खासे परेशान हैं. मौके पर पहुंचे ग्रामीण मुख्तार शेख ने बताया कि जिस व्यक्ति को यह कार्य सौंपा गया, वह इस कार्य को नहीं कर रहा है. इससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. जब तक इस मामले का हल नहीं निकाला जाता है तब तक एमपीएल ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप रहेगी.