धनबाद: झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा से सटे मैथन NH-2 स्थित टोल प्लाजा पर कई सालों से कुछ युवक किन्नरों का रूप धारण कर वाहन चालकों को परेशान कर अवैध वसूली करता था. इसे लेकर आए दिन छोटी-मोटी घटनाएं भी होते रहती थी. लोग अपनी इज्जत को बचाने के लिए युवकों के मांगे हुए रकम को दे देते थे. कई बार लोगों ने क्षेत्र के असली किन्नरों के गुरु से इस मामले की शिकायत की. बुधवार को असली किन्नरों ने इन नकली किन्नरों को रंगेहाथ पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीहः टोल टैक्स मांगने पर जमकर मारपीट, 10 से अधिक घायल
लोगों की सूचना पर बुधवार को टोल प्लाजा पर असली किन्नर पहुंचे. वहीं नकली किन्नर बनकर कुछ युवक वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे, जिसे देखकर असली किन्नरों की टोली भड़क गई और नकली किन्नरों की जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया गया.
किन्नर समाज के लोगों ने की अपील
असली किन्नरों ने बताया कि हमलोग सड़क पर अवैध वसूली का काम नहीं करते हैं. इस तरह के अवैध वसूली से हमारे किन्नर समाज आए दिन बदनाम हो रहे हैं, लोगों को परेशान करना हमारा मकसद नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों से मेरा यही को अपील है कि अवैध वसूली करने वाले नकली किन्नरों को बढ़ावा ना दें, जो अवैध वसूली कर रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस से शिकायत कर उसे गिरफ्तार करवाएं. किन्नर समाज आपके साथ है.