धनबादः कोरोना महामारी के कारण देश के अन्य राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे हैं. वे किसी तरह घर जाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के रायपुर से गोड्डा जाने के लिए 3 लोग साइकिल से अपने गांव कठौन के निकले थे. इस दौरान कतरी नदी के समीप निर्माणाधीन सड़क पर गिरने से एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. बाद में राह चलने वाले लोगों की नजर इन युवकों पर पड़ी.
पूछताछ के बाद लोगों द्वारा पुटकी स्थित एक निजी अस्पताल में युवक का इलाज कराया गया. इलाज के बाद पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करा उन्हें सियालगुदड़ी पंचायत में क्वॉरेंटाइन किया गया है.
जानकारी के अनुसार गोड्डा जिले के कठौन गांव का रहने वाला संदीप अपने जीजा राजू और महेंद्र के साथ काम की तलाश में लॉकडाउन के कारीब एक सप्ताह पूर्व छत्तीसगढ़ के रायपुर आया था. किसी कंपनी में उसने काम सीखना शुरू ही किया था कि लॉकडाउन की घोषणा हो गई और काम बंद हो गया. इस दौरान काफी परेशानियों का उन्हें सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 125, उपराजधानी में भी कोविड-19 की दस्तक
धीरे धीरे इनके पास पैसे खत्म होते जा रहे थे, फिर सभी ने मिलकर अपने घर जाने का निर्णय किया. बचे हुए पैसे से इन्होंने एक साइकिल खरीदी. 30 अप्रैल गुरुवार को सड़क के रास्ते ये सभी रायपुर से निकल पड़े. रास्ते मे ये लोग पेट्रोल पंप पर रात बिताते थे और फिर सुबह होने पर अपनी यात्रा की शुरुआत करते थे. इसी क्रम में कपूरिया कतरी नदी के समीप निर्माणधीन सड़क पर गिरने से संदीप बुरी तरह से जख्मी हो गया.
चोट लगने और साइकिल टूट जाने के कारण सभी पैदल चल रहे थे. राह चल रहे लोगों की नजर इन पर पड़ी. पूछताछ के बाद इन्होंने अपनी कहानी सुनाई. जिसके बाद संदीप का स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद सभी के खाने पीने की व्यवस्था लोगों द्वारा की गई. पुलिस की मदद से तीनों का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच की गई. जिले के डीसी अमित कुमार के निर्देश पर सियालगुदरी पंचायत में इन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है.