बाघमारा, धनबादः जिले के थाना की पुलिस ने चंद घंटों में ही चोरी हुए ट्रक का पता लगाकर बरामद कर लिया. इसके साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की देर रात जमुवाटाड़ पेट्रोल पंप के पास खड़ी राजू शर्मा घोराठी का ट्रक चोरी कर लिया गया था. ट्रक के चोरी होने का पता जैसे ही ट्रक मालिक को लगा उसने इसकी सूचना बाघमारा थाना को दिया. बाघमारा थाना ममले की जानकारी के बाद हरकत में आई.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी, निर्दलीय विधायकों से भी समर्थन की उम्मीद
वहीं, थाना एसआई चुनमुन मुर्मू, प्रशिक्षु दरोगा मानस कुमार साधु दल-बल के साथ रवाना हो गए. जीपीएस सिस्टम से ट्रक गोविंदपुर जामताड़ा सड़क में होने का पता चला था. बाघमारा पुलिस ने गोविंदपुर पुलिस की मदद से ट्रक के पास पहुंच गई. पुलिस को मौके पर देख दो अपराधी भाग गए, लेकिन एक अपराधी मौके पर पुलिस के हाथ लग गया. पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अन्य अपराधी को पकड़ने के लिये जाल बिछाया. गिरफ्त में लिए गए अपराधी को गोविंदपुर के एक होटल में निगरानी रखते हुए बैठाया. गिरफ्त में लिए अपराधी से अन्य साथियों को बुलाने को कहा. लगभग दो घंटे तक पुलिस इंतजार करने के बाद भागने में सफल रहा दोनों अपराधी अपने साथी से मिलने होटल पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस ने सभी तीनों धर दबोच लिया. गिरफ्तार किया गया अपराधी डोमन राम 55 वर्षीय जोड़ापोखर, सुदाम कुमार राम 35 वर्षीय सुदामडीह तथा कल्याण रजवार 30 वर्षीय बलियापुर का रहने वाला है. बाघमारा पुलिस चोरी हुए ट्रक और तीनों अपराधियों को बाघमारा थाना ले आई है.