धनबादः जिले के विभिन्न इलाकों से 22 नए संक्रमित मरीजों के मिलने की सूचना है, जिनमें मुख्यतः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक प्रबंधक और दो ऑडिटर शामिल हैं. तीन अधिकारी के संक्रमित पाए जाने के बाद एसबीआई कर्मियों में भी कोरोना का डर हो गया है. वहीं, सभी बैंक कर्मियों की जांच अब करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना को मात देकर वापस लौटे कोरोना वीर, अब लोगों से कर रहे यह अपील
दूसरी और जिले के जीटी रोड इलाके के एक थाना प्रभारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं गोविंदपुर थाना में एक नाबालिग लड़की के साथ दुराचार मामले में गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजे जाने से पहले कोरोना जांच करवाया गया था जिसमें वह आरोपी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके बाद से गोविंदपुर थाना के अधिकारी और पुलिसकर्मी सकते में है, जिस इलाके में दुराचार की घटना घटी थी उस इलाके में भी हड़कंप मच गया है.
धनबाद में देखते-देखते पिछले कुछ दिनों के अंदर ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 450 के करीब पहुंच गई है जिससे पूरे कोयलांचल में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, सरकार के अब नए कानून मास्क नहीं लगाने पर 2 साल की कैद और 1 लाख तक जुर्माना जैसे फरमान से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.