ETV Bharat / city

एंटी पायरेसी टीम और पुलिस ने की छापेमारी,  कॉपी राइट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

कतरास थाना क्षेत्र में एंटी पायरेसी टीम और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया. धनबाद पुलिस और टी सीरीज कंपनी के एंटी पायरेसी टीम ने 3 कंप्यूटर संचालक को कॉपी राइट करते हुए गिरफ्तार किया

एंटी पायरेसी टीम और पुलिस ने की छापेमारी
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 5:22 AM IST

Updated : Feb 13, 2019, 7:40 AM IST

धनबाद : कतरास थाना क्षेत्र में एंटी पायरेसी टीम और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया. धनबाद पुलिस और टी सीरीज कंपनी के एंटी पायरेसी टीम ने 3 कंप्यूटर संचालक को कॉपी राइट करते हुए गिरफ्तार किया.

three-copy-writers-arrested-by-police
एंटी पायरेसी टीम और पुलिस ने की छापेमारी
undefined

मंगलवार को कंप्यूटर से कॉपी राइट करते हुए 3 कंप्यूटर संचालक को गुप्त सूचना के आधार पर एंटी पायरेसी टीम ने गिरफ्तार किया. तीनों कई महिनों से कॉपी राइट का काम कर रहा था.

पायरेसी टीम ने गुहिबन्ध बस स्टैंड से सरोज मोबाइल के संचालक, सिनेमा रोड स्थित माही टेलीकॉम के संचालक मो. मोहसिन अंसारी और छाताबाद मोबाइल स्टोर के संचालक वसीम क़ुरैशी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से कॉपी राइट की कई सीडी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने सभी आरोपियों के दुकान में रखे कंप्यूटर, लेपटॉप, मॉनिटर, सीपीयू , यूपीएस समेत कई सामान जप्त कर थाने ले गई. टी सीरिज के पायरेसी टीम ने बताया कि बिना कंपनी का लाइसेंस लिए इस तरह का डाउनलोडिंग और कॉपी राइट करना जुर्म है.

धनबाद : कतरास थाना क्षेत्र में एंटी पायरेसी टीम और स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया. धनबाद पुलिस और टी सीरीज कंपनी के एंटी पायरेसी टीम ने 3 कंप्यूटर संचालक को कॉपी राइट करते हुए गिरफ्तार किया.

three-copy-writers-arrested-by-police
एंटी पायरेसी टीम और पुलिस ने की छापेमारी
undefined

मंगलवार को कंप्यूटर से कॉपी राइट करते हुए 3 कंप्यूटर संचालक को गुप्त सूचना के आधार पर एंटी पायरेसी टीम ने गिरफ्तार किया. तीनों कई महिनों से कॉपी राइट का काम कर रहा था.

पायरेसी टीम ने गुहिबन्ध बस स्टैंड से सरोज मोबाइल के संचालक, सिनेमा रोड स्थित माही टेलीकॉम के संचालक मो. मोहसिन अंसारी और छाताबाद मोबाइल स्टोर के संचालक वसीम क़ुरैशी को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से कॉपी राइट की कई सीडी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने सभी आरोपियों के दुकान में रखे कंप्यूटर, लेपटॉप, मॉनिटर, सीपीयू , यूपीएस समेत कई सामान जप्त कर थाने ले गई. टी सीरिज के पायरेसी टीम ने बताया कि बिना कंपनी का लाइसेंस लिए इस तरह का डाउनलोडिंग और कॉपी राइट करना जुर्म है.

Intro:Body:

धनबाद : लोग जानते थे कि एंटी पायरेसी लगभग खत्म हो गई है लेकिन आज धनबाद में एंटी पायरेसी पर छापेमारी भी की गई और 3 लोगों को पुलिस ने  हिरासत में भी लिया और आगे की जांच जारी है.







आपको बता दें कि धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत टी सीरीज कंपनी के एंटी पायरेसी टीम व स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को कंप्यूटर से कॉपी राइट करते हुए तीन कंप्यूटर संचालक को पकड़ा और उन्हें अपने साथ थाना ले आयी।











पायरेसी टीम ने गुहिबन्ध स्थित बस स्टैंड से सरोज मोबाइल के संचालक सरोज कुमार,सिनेमा रोड स्थित माही टेलीकॉम के संचालक मो मोहसिन अंसारी व छाताबाद पुल से मोबाइल स्टार के संचालक वसीम क़ुरैशी को पकड़कर थाने लाकर पूछताछ करने लगी उनके पास से दुकान में रखे कंप्यूटर, लेपटॉप, मॉनिटर, सीपीयू , यूपीएस समेत अन्य सामग्री भी जब्त कर थाना ले आयी। टीसीरिज के पायरेसी टीम ने बताया कि बिना कंपनी का लाइसेंस लिए इस तरह का डाउनलोडिंग व कॉपी राइट करना जुर्म है.इसके लिए कंपनी से लायसेंस लेना अनिवार्य है। टी सीरीज कंपनी के एंटी पायरेसी टीम के सीनियर एक्सक्यूटिव ऑफिसर वाई पी सिंह के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।






Conclusion:
Last Updated : Feb 13, 2019, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.