धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. पुलिस का भय तो इंसान पर था ही नहीं, अब यह भगवान से भी नहीं डरते. ताजा मामला आईआईटी आईएसएम के कैंपस में स्थित दुर्गा मंदिर का है, जहां बीती रात चोरों ने 30 हजार की संरत्ति पर हाथ साफ कर लिया है.
देर रात चोरी
बता दें कि सुबह जब सफाई कर्मचारियों ने मंदिर का दरवाजा खोला तो इस चोरी का पता चला. उन्होंने मंदिर कमेटी के सदस्यों को बुलाकर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें- 6ठी JPSC का रास्ता हुआ साफ, चार सप्ताह में मांगा गया है जवाब
पुलिस कर रही जांच
चोरों ने मंदिर में घुसकर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरा को घुमा दिया, ताकि सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद न हो सके. मंदिर कमेटी के सचिव प्रफुल्ल मंडल का कहना है कि 9 बजे के बाद वह मंदिर से गए हैं. उसके बाद रात में यह घटना कब घटी इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.