बाघमारा/धनबाद: बाघमारा के दरीरा मौजा के ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक पर लोगों को धमकाकर उनकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. आजसू नेता ने बताया कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और उनके आदमी द्वारा रैयतों की जमीन जबरन हड़पना चाह रहे हैं. विधायक अपनी मनमानी कर रहें हैं और आदिवासी समाज के रैयतों का जमीन हड़पना चाह रहे हैं.
आजसू नेता ने कहा कि दरीरा मौजा के सरकारी रास्ता को विधायक अतिक्रमण कर चारदीवारी बना रहे हैं. अगर चारदीवारी पूरा हो गया तो सरकारी रास्ता बंद हो जाएगा. गरीब आदिवासी की जमीन को इस तरह विधायक अपने कब्जे में लेना चाहते हैं. सरकारी जमीन को भी कब्जा करना चाह रहे हैं. इससे पहले लेढीडूमर मौजा में इसी तरह चारदीवारी कर 100 एकड़ जमीन को कब्जा किया गया है. जिसमें दर्जनों रैयतों का और सरकारी जमीन हड़प लिया गया है.
दरीदा मौजा के ग्रामीणों ने सरकारी जमीन, विधायक और उनके आदमी द्वारा कब्जा करने की शिकायत बरोरा और बाघमारा अंचलाधिकारी और उपायुक्त से की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ये भी देखें- धनबादः शिलापट में शरारती तत्वों ने की छेड़छाड़, विधायक के नाम पर पोती कालिख, समर्थकों में आक्रोश
रैयतों को दी जा रही जान से मारने की धमकी
एक सप्ताह के अंदर अगर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती तो अंचल से लेकर जिला मुख्यालय तक आंदोलन किया जायेगा. रैयतों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
वहीं, रैयत सोनाराम सोरेन ने कहा कि विधायक के इशारे पर उनके आदमी जमीन हड़प ले रहे हैं. जान मारने की धमकी और कुल्हाड़ी से काटने की धमकी देते हैं. अगर प्रशाशन कोई कार्रवाई नही करते तो लोग धरना देंगे.