धनबाद: कोरोना वायरस का प्रकोप क्या होता है अब गांव के लोग भी धीरे-धीरे समझ पा रहे हैं. बोकारो जिले के कोरोना संक्रमित गांव तेलो से एक परिवार बरमसिया अपने गांव पहुंचा. इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. लोगों ने अपने घरों से निकलना भी बंद कर दिया है.
गौरतलब है कि बरमसिया गांव का रहने वाला एक व्यक्ति जिले के गोमो बाजार में फोटो का दुकान चलाता है, लेकिन उसका ससुराल बोकारो जिला के तेलो गांव में है और वह अक्सर अपने ससुराल से ही दुकान आना-जाना करता है. लोगों ने अचानक गांव में उसके पूरे परिवार को दिखा तो पूरे गांव में खलबली मच गई. कोरोना संदिग्ध के आने की चर्चा शुरू हो गई क्योंकि बोकारो के तेलो गांव में कई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: रांचीः हिंदपीढ़ी में कोरोना पॉजिटिव मामला आने से संक्रमण का खतरा बढ़ा, दशहत में नागरिक
बोकारो के तेलो गांव में कई लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद उस पूरे गांव को सील कर दिया गया है. ऐसे में यह परिवार धनबाद कैसे पहुंचा इस पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. आनन-फानन में इसकी सूचना बरवाअड्डा पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस भी बरमसिया गांव पहुंची, जिसके बाद उस पूरे परिवार को जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया.