ETV Bharat / city

धनबाद के बाल सुधार गृह का औचक निरीक्षण, मोबाइल के साथ आपत्तिजनक सामान बरामद - surprise inspection of juvenile home

धनबाद के बाल सुधार गृह में औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं. बाल सुधार गृह के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Child care home in Dhanbad
धनबाद के बाल सुधार गृह में औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 6:12 PM IST

धनबादः धनसार थाना क्षेत्र के भुदा बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह में गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बाल सुधार गृह के हर वार्डों का जायजा लिया गया और बंदियों से पूछताछ की गई. इस दौरान निरीक्षण टीम ने वार्डों से दो मोबाइल, एक चार्जर, तीन लाइटर, खैनी, चिलम, बिजली के तार और धारदार हथियार बरामद किए.


यह भी पढ़ेंः धनबाद: बाल सुधार गृह में मारपीट पर प्रशासन गंभीर, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

निरीक्षण टीम में सर्किल ऑफिसर प्रशांत लायक, धनबाद सदर इंस्पेक्टर विनय कुमार, धनसार थाना प्रभारी राजकुमार, सराय ढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की जैसे अधिकारी शामिल थे. बाल सुधार गृह के नोडल पदाधिकारी कर्नल जेके सिंह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद वार्डों में आपत्तिजनक सामान कैसे पहुंचा. इसकी जांच की जा रही है. इसमें जो भी दोषी अधिकारी और कर्मचारी होंगे, उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

नोडल पदाधिकारी ने बताया कि बाल सुधार गृह में बंद बाल बंदियों के बीच योग अभ्यास और बिग बॉस पर आधारित 7 दिनों का एक चैलेंजिंग कंपटीशन भी कराया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में सफल हुए बाल बंदियों की जानकारी न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, ताकि उन्हें एक अच्छे नागरिक के तौर पर जीवन यापन करने का मौका मिल सके.

धनबादः धनसार थाना क्षेत्र के भुदा बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह में गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बाल सुधार गृह के हर वार्डों का जायजा लिया गया और बंदियों से पूछताछ की गई. इस दौरान निरीक्षण टीम ने वार्डों से दो मोबाइल, एक चार्जर, तीन लाइटर, खैनी, चिलम, बिजली के तार और धारदार हथियार बरामद किए.


यह भी पढ़ेंः धनबाद: बाल सुधार गृह में मारपीट पर प्रशासन गंभीर, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

निरीक्षण टीम में सर्किल ऑफिसर प्रशांत लायक, धनबाद सदर इंस्पेक्टर विनय कुमार, धनसार थाना प्रभारी राजकुमार, सराय ढेला थाना प्रभारी किशोर तिर्की जैसे अधिकारी शामिल थे. बाल सुधार गृह के नोडल पदाधिकारी कर्नल जेके सिंह ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद वार्डों में आपत्तिजनक सामान कैसे पहुंचा. इसकी जांच की जा रही है. इसमें जो भी दोषी अधिकारी और कर्मचारी होंगे, उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी खबर

नोडल पदाधिकारी ने बताया कि बाल सुधार गृह में बंद बाल बंदियों के बीच योग अभ्यास और बिग बॉस पर आधारित 7 दिनों का एक चैलेंजिंग कंपटीशन भी कराया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में सफल हुए बाल बंदियों की जानकारी न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, ताकि उन्हें एक अच्छे नागरिक के तौर पर जीवन यापन करने का मौका मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.