धनबाद: पीजी सत्र 2020-22 में नामांकन से वंचित रहे छात्र-छात्राओं के लिए बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय उन्हें एक मौका फिर से दिया है. बीबीएमकेयू के एडमिशन सेल के सभी डिपार्टमेंट की खाली सीटों पर नामांकन के लिए फिर से आवेदन मांगा है. मेरिट लिस्ट के आधार पर वंचित छात्रों को नामांकन मिल सकेगा.
ये भी पढ़े- हार्डवेयर और फल दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
पूर्व में आवेदन करने वाले वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपना एकेडमिक जानकारी गलत दी है और इस कारण उनका चयन नहीं हो सका था. ऐसे छात्र भी अपने एकेडमिक जानकारी सुधारने के लिए 26 से 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. हालांकि जो छात्र एक बार एकेडमिक सुधार कर चुके हैं, उन्हें यह मौका नहीं मिल सकेगा. बीबीएमकेयू के वंचित छात्र छत्राओं को फिर से मौका दिए जाने पर छात्र संगठनों ने खुशी जाहिर की है. विश्वविद्यालय प्रबंधन का छात्रों ने आभार प्रकट किया है.